Menu
blogid : 19157 postid : 1146728

पूजा-पाठ ही नहीं, तांत्रिक साधनाएं भी की जाती है भारत के इन 7 मंदिरों में

हमारे देश में धर्म के प्रति लोगों में गहरी आस्था देखने को मिलती है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में हर जगह आपको देवी-देवताओं के मंदिर देखने को मिल जाएंगे. प्राय: मंदिरों में लोग पूजा करने और मन की शांति के लिए आते हैं. लेकिन भारत में कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां तांत्रिक साधनाएं की जाती है. हम आपको बताते हैं ऐसे 7  मंदिर.



tantrik pooja in mandir


क्या है इस रंग बदलते शिवलिंग का राज जो भक्तों की हर मनोकामना पूरी करता है?

वेताल मंदिर, ओडिसा

8वीं सदी में बने भुवनेश्वर के इस मंदिर में बलशाली चामुण्डा की मूर्ति है. बलशाली चामुण्डा काली का ही एक रूप है. इस मंदिर में तांत्रिक क्रियाएं हमेशा चलती ही रहती है.


बैजनाथ मंदिर , हिमाचल प्रदेश

इस मंदिर में शिव भगवान का प्रसिद्ध वैधनाथ लिंग है. बैजनाथ मंदिर अपनी तांत्रिक क्रियाओं और यहां का पानी अपनी पाचन शक्तियों के लिए प्रसिद्ध है.


baijnath temple



एकलिंग मंदिर, राजस्थान

भगवान शिव को समर्पित एकलिंग जी मंदिर उदयपुर के पास है. यहां शिव की एक अनोखी और बेहद खूबसूरत चौमुखी मूर्ति है जो काले संगमरमर से बनी है.


कालीघाट, कोलकाता

कोलकाता का कालीघाट तांत्रिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण तीर्थ है. मान्यताओं के अनुसार इस जगह पर देवी सती की उंगलियां गिरी थी.


kalighat temple


एक मंदिर जहाँ बहती है घी की नदी

कामाख्या मंदिर, असम

असम का कामाख्या मंदिर तांत्रिक गतिविधियों का गढ़ माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस जगह पर देवी सती का योनि भाग गिरा था.


ज्वालामुखी मंदिर, हिमाचल प्रदेश

यह मंदिर अपने चमत्कार के साथ यहां होने वाली तांत्रिक क्रियाओं के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां एक कुण्ड है, जो देखने पर उबलता दिखाई देता है लेकिन छूने पर पानी ठंडा रहता है.


jwalamukhi-temple11


खजुराहो मंदिर, मध्य प्रदेश

खजुराहो मंदिर कलात्मक रचना और कामुक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन कम ही लोग जानते है कि खजुराहो तांत्रिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है…Next

Read more

चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे मनुष्यों के लिए अभिशाप है युवती का साथ

महाभारत के ये योद्धा पूर्वजन्म में थे यमराज, इस कारण से ऋषि ने दिया था श्राप

महाभारत की इस घटना में किया गया था अश्वत्थामा से छल, द्रोणाचार्य को भी सहना पड़ा था अन्याय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh