Menu
blogid : 19157 postid : 1179414

रावण के जीवन के ये 10 रहस्य अपनाने से चारों दिशाओं से मिलेगा धन

मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि अच्छाई और बुराई दोनों ही मनुष्य में होती है. अंतर केवल इतना है कि किसी में अच्छाई अधिक होती है तो किसी में बुराई की अधिकता होती है.


पौराणिक कहानियों में ऐसे कई महानुभाव रहे हैं जो बुराई के प्रतीक के रूप में जाने जाते थे लेकिन देखा जाए तो उन लोगों में भी ऐसी कई अच्छी आदतें थी, जो आज के समय में किसी भी मनुष्य के लिए वरदान साबित हो सकती है. जैसे रामायण के मुख्य खलनायक रावण को महाज्ञानी कहा जाता था. रावण के जीवन से कुछ ऐसे रहस्य जुड़े हुए हैं. जिनके बारे में लोग नहीं जानते. आइए, हम आपको बताते हैं ये रहस्य.


ravan


रावण से बदला लेना चाहती थी शूर्पनखा इसलिए कटवा ली लक्ष्मण से अपनी नाक


मंत्रो के उच्चारण से धन प्राप्ति

सोने की लंका होने के साथ ही रावण के पास असीम धन था. इसका कारण था कि वो धन प्राप्ति के लिए मंत्र का जाप करता था. किसी विशेष पौराणिक दिन ( अमावस्या या पूर्णिमा) के दिन किसी नदी किनारे उगे पेड़ के नीचे चमड़े के बिछौने पर बैठकर इस मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति होती है. इस मंत्र को 21 दिनों तक रुद्राक्ष की माला के साथ जपना चाहिए. 21वेंं दिन आपको धन की प्राप्ति होगी. ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा.


जीवन की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए

अगर किसी व्यक्ति को जीवन में एक ही समस्या का सामना बार-बार करना पड़ता है तो उसे 40 दिनों तक 108 बार इस मंत्र का जप करना चाहिए. ऊँ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं, श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा.


चारों दिशाओं से मिलेगा धन

इस प्रकार धन प्राप्त करने के लिए दीवाली के अगले सुबह उठकर, अपने बिस्तर पर ही बैठकर 108 बार इस मंत्र का जप करना चाहिए.

ऊँ नमो भगवती पद्म पदमावी ऊँ ह्रीं ऊँ ऊँ पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा.


money


रावण के ससुर ने युधिष्ठिर को ऐसा क्या दिया जिससे दुर्योधन पांडवों से ईष्या करने लगे


छुपे हुए या गड़े हुए धन की प्राप्ति के लिए

यदि आपको लगता है कि कहीं छुपा हुआ धन है जो कि आपको मिल नहीं पा रहा है तो सबसे पहले आपको 10,000 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

ऊँ नमो विघ्नविनाशाय निधि दर्शन कुरु कुरु स्वाहा.


महालक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए

धन की देवी महालक्ष्मी का वास अपने घर में करने के लिए किसी विशेष दिन जैसे दीवाली, अक्षय तृतीया के दिन तांत्रिक क्रिया करनी चाहिए. दीवाली की रात केसरिया रंग से एक प्लेट पर ये मंत्र लिखकर इसका उच्चारण 108 बार करना चाहिए. ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम:


धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के उपाय

इस मंत्र का उच्चारण 108 बार करने से कुबेर प्रसन्न होते हैं. ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा.


लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए

अपामार्ग के बीजों को पीसकर उसमें बकरी का दूध डालकर अपने पूरे शरीर में लगाने से लोग आपके व्यक्तित्व की ओर आर्कषित होते हैं.


घास से भागेगी असफलता

शास्त्रों के अनुसार घास में बहुत दिव्य शक्ति होती है. इसे पीसकर इसमें गाय का दूध डालकर, तिलक लगाने से व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता.


सफेद फूल से खुलेगा भाग्य

सफेद फूलों को सुखाकर उसमें गाय का दूध डालकर माथे पर तिलक करने से समाज में मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है.


ऑफिस, घर और दोस्तों में सबका चहेता बनने के लिए

नींबू के रस में बकरी के दूध को डालकर माथे पर तिलक करने से ऑफिस, घर और दोस्तों में आपका प्रभाव बढ़ता है…Next


Read more

घर में घुसते जहाज का क्या है धन से संबंध?

वास्तुशास्त्र के इन नियमों में है धन-संपत्ति में वृद्धि के उपाय

महाभारत में वर्णित धन से जुड़ी इन नीतियों को जानना हर मनुष्य के लिए है अनिवार्य



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh