Menu
blogid : 19157 postid : 1186958

कुंती के जन्म से जुड़ा है ये रहस्य, जिसने बदल दी महाभारत की कहानी

जिसके कारण उनका व्यक्तित्व और कर्म प्रभावित हुए. कुंती भी इस बात का अपवाद नहीं है.


kunti


क्या आप कुंती के जन्म से जुड़े रहस्य के बारे में जानते हैं. वास्तव में आज भी कितने ही लोग कुंती का असली नाम नहीं जानते. इसका कारण ये भी है कि महाभारत पर बने टीवी सीरियल्स में कुंती के जन्म से जुड़ी हुई कहानी को विस्तार से नहीं दिखाया गया. चलिए, हम आपको बताते हैं राजकुमारी कुंती के जन्म से जुड़े हुए रहस्य के बारे में.


kunti1

तो इस तरह महाभारत में सुनाई गई रामायण की कहानी


पृथा था राजकुमारी कुंती का नाम

यदुवंश के प्रसिद्ध राजा शूरसेन श्रीकृष्ण के पितामह थे, जिनकी पृथा नामक एक पुत्री थी. शूरसेन के फुफेरे भाई कुंतीभोज की कोई सन्तान नहीं थी, इसलिए शूरसेन ने कुंतीभोज को वचन दिया कि उनकी पहली संतान को उन्हें गोद दे देंगे. फलस्वरूप पृथा शूरसेन की पहली पुत्री थी जिसे कुंतीभोज ने गोद लिया था. जिसके बाद पृथा का नाम कुंती पड़ गया.





kunti and karna



इस प्रकार कुंती को मिला मंत्र द्वारा संतान उत्पत्ति का वरदान

एक बार कुंती के यहांं ऋषि दुर्वासा पधारे और कुंती ने उनकी खूब सेवा की. उनकी सेवा से प्रसन्न होकर ऋषि दुर्वासा ने कुंती को आशीर्वाद दिया कि वो जिस भी देवता का ध्यान करके मंत्र का उच्चारण करेगी, उस देवता के समान ही उसे पुत्र की प्राप्ति होगी. इस तरह कुंती ने सबसे पहले सूर्यदेव की स्तुति की, जिससे उन्हें महारथी कर्ण संतान के रूप में प्राप्त हुए. इसके बाद पांडु से विवाह होने के लिए बाद उन्हें युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन की प्राप्ति हुई…Next


Read more

इस मंदिर में की जाती है महाभारत के खलनायक समझे जाने वाले दुर्योधन की पूजा

आज भी मृत्यु के लिए भटक रहा है महाभारत का एक योद्धा

जानिए महाभारत में कौन था कर्ण से भी बड़ा दानवीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh