Menu
blogid : 19157 postid : 1094062

घर में सुख-समृद्धि लाना है तो भगवान श्रीकृष्ण की इन पांच बातों का रखें ध्यान

भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के सभी प्रसंगों में जीवन को सार्थक बनाने और जीवन मूल्यों से संबंधित विषय पर उपदेश दिए हैं. इन्हीं प्रसंगों में से एक प्रसंग यह भी है कि एक बार युधिष्ठिर भगवान श्रीकृष्ण से पूछते हैं कि “हे मुरलीधर कृप्या हमें बताएं कि घर में सुख-समृद्धि के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए”. प्रश्न सुनकर भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर से घर में सुख-समृद्धि के कई उपाय बताए.


चन्दन- किसी भी देवी या देवता की पूजा में चन्दन का विशेष महत्व है. चन्दन एक पवित्र सामग्री है जिसे पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी धारणा है कि चन्दन की महक से आस-पास का वातावरण सकारात्मक उर्जा से भर जाता है. माना यह भी जाता है कि ललाट पर चन्दन का तिलक लगाने से मस्तिष्क शांत रहता है.

Shiva-Smriti-Chandan


वीणा- विद्या की देवी माता सरस्वती का प्रिय वाद्य यंत्र वीणा है. मान्यता है कि वीणा के घर में रहने से माता सरस्वती की कृपा बनी रहती है. कहा जाता है कि यदि घर में वीणा हो तो घर के सभी सदस्यों को मुश्किल समय में शांति से काम करने की प्रेरणा मिलती है.


Veena


Read:आध्यात्मिक रहस्य वाला है यह आम का पेड़ जिसमें छिपा है भगवान शिव की तीसरी आंख के खुलने का राज


घी- घर में घी रखना अच्छा माना जाता है. साथ ही नियमित रूप से घी का सेवन करना चाहिए. घर में घी का दीया जलाने के साथ पूजन कार्य में इसका विशेष महत्व है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सायंकाल में घी का दीया जलाकर घर के सभी भागों में दिखाया चाहिए.


Read:क्या है इस रंग बदलते शिवलिंग का राज जो भक्तों की हर मनोकामना पूरी करता है?


शहद- वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में शहद रखने से वास्तु दोष शांत रहता है. शहद का पूजन कार्य में भी विशेष महत्व है. शहद सभी देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है. यदि किसी घर में रोजाना पूजा-पाठ किया जाता है तो उस घर में शहद का होना जरूरी है.


the-amazing-benefits


जल- यदि घर में कोई मेहमान आए तो सबसे पहले शुद्ध जल से साथ उसका स्वागत करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सभी लोगों के कुंडली दोष दूर हो जाते हैं. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी घर में शुद्ध जल का होना बहुत जरूरी है. साथ ही पूजन कार्य में भी जल की उपयोगिता महत्वपूर्ण मानी जाती है.Next…



Read more:

शिव-पार्वती के प्रेम को समर्पित हरितालिका तीज की व्रत कथा और पूजन विधि

सभी ग्रह भयभीत होते हैं हनुमान से…जानिए पवनपुत्र की महिमा से जुड़े कुछ राज

गांधारी के शाप के बाद जानें कैसे हुई भगवान श्रीकृष्ण की मृत्यु

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh