Menu
blogid : 19157 postid : 1194621

समुद्रशास्त्र : आपकी हंसी में छुपा है राज

आपने मुस्कुराते हुए ऐसे कई लोगों के दांतों को देखा होगा जिनके बीच गैप होता है. देखने में ऐसे लोग बेशक से आपको अटपटे लग सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दांतों के बीच गैप होना भी आपकी किस्मत से जुड़े कई राज खोलता है. आइए, आपको हम बताते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शारीरिक बनावट के अनुसार व्यक्ति की किस्मत के बारे में कई बातें बताई गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दांतों के बीच गैप होने को बेशक सुंदरता के दृष्टिकोण से अच्छा न माना जाए लेकिन समुद्रशास्त्र के अनुसार ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं.


gap smile22


ऐसे लोगों में होती है ये विशेषताएं

1. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के दांतों का आकार समान होने के साथ-साथ उनमें चमक भी होती है, वे बहुत सुख से जीवन व्यतीत करते हैं.

2. ऐसे लोगों के भीतर रचनात्मक क्षमता भी कमाल की होती है और साथ ही ये अपने पैसे को संभालकर रखना भी जानते हैं.

3. वहीं सामने वाले दांतों के बीच की खाली जगह को सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बुद्धिमता की निशानी माना गया है.


people


4. जिन लोगों के सामने वाले दांतों के बीच फासला होता है, उनके भीतर कमाल की ऊर्जा होती है और वे जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल करते हैं.

5. ऐसे लोग बहुत जिन्दादिल होते हैं और आसानी से हार नहीं मानते. वे खुश रहना जानते हैं, इसलिए वे परेशानी के दिनों में घबराते नहीं हैं.

6. जिन लोगों के दांतों के बीच जगह होती है वे बहुत बातूनी होते हैं. वे बिना किसी विषय पर भी सुबह से लेकर शाम तक बोल सकते हैं.



smile


ध्यान रखें! इन पांच लोगों से माता लक्ष्मी होती हैं नाराज


7. दांतों के बीच दिखने वाला फासला ये बताता है कि सामने वाला व्यक्ति बहुत खुले विचारों वाला इंसान है और साथ ही वह बहुत खुश मिजाज हैं. ये लोग अपने दिल की बात कहने से जरा भी नहीं हिचकिचाते.


8. नौकरीपेशा लोगों के दांतों के बीच अगर फासला होता है तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि ये कॅरियर के क्षेत्र में ये लोग काफी ऊंची सफलता हासिल करेंगे.


couple


9. दांतों के बीच जगह होना एक बड़ी खूबी की ओर भी इशारा करता है, ये लोग निश्चित तौर पर फूडी यानि खाने-पीने के शौकीन होते हैं.

10. जिन लोगों के दांतों के बीच फासला होता है उन्हें आर्थिक मामलों में बहुत समझदार माना गया है. ये लोग धन संबंधी फैसले बहुत सोच-समझकर लेते हैं इसलिए इन्हें पैसों की कमी का सामना बहुत कम ही करना पड़ता है…Next


Read more

जानें कैसे होगी आपकी मृत्यु, पुराणों में है इसका उल्लेख

जानिए, आपके कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले ये देवता कैसे हुए अवतरित?

गरुड़ पुराण: इनके घर भूलकर भी नहीं करना चाहिए भोजन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh