Menu
blogid : 19157 postid : 1129069

इस ऋषि की है कई पत्नियां जिनसे पैदा हुए इंसान, जानवर, असुर और रेंगने वाले जंतु

जीवन में कभी न कभी ऐसा समय भी आता है जब किसी दुख या असहज परिस्थिति में होने पर मनुष्य भौतिक दुनिया से कुछ दूरी बना लेता है. इस दौरान उसका किसी चीज या दुनिया को देखने का नजरिया बदल जाता है. वो किसी वस्तु, जीव, घटना आदि को बहुत बारीकी से देखने लगता है. उदाहरण के लिए वो किसी बगीचे में अकेले बैठकर इधर-उधर फूदकती गिलहरी को देखकर ये सोच सकता है कि आखिर गिलहरी की उत्पत्ति कैसे हुई होगी. स्पष्ट है कि किसी मादा-पुरुष गिलहरी के पारस्परिक संयोग से ही ऐसा हुआ होगा. लेकिन इस लगातार चलते चक्र से परे सोचें तो सृष्टि निर्माण के समय आखिर इन जीवों और मनुष्य जाति की उत्पत्ति कैसे हुई होगी.


sansaar


क्या था वो श्राप जिसकी वजह से सीता की अनुमति के बिना उनका स्पर्श नहीं कर पाया रावण?

धार्मिक पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु ने समस्त संसार की रचना की है. लेकिन वेदों और विष्णु पुराण में वर्णित कहानी के अनुसार सभी जीवों की उत्पत्ति कश्यप नामक एक ऋषि से हुई है. कश्यप ऋषि को सप्तऋषियों में से एक माना जाता है. साथ ही कश्यप ऋषि को भगवान ब्रह्मा के मानसपुत्र (इच्छापुत्र) के रूप में भी जाना जाता है.एक पौराणिक कथा के अनुसार प्रजापति दक्ष ने अपनी 13 पुत्रियों का विवाह कश्यप ऋषि से किया था. जिनका नाम अदिति, दिति, कदरु, दानु, अरिश्ता, सुरसा, सुरभि, विनाता, तामरा, क्रोधवशा, इदा, विश्वा और मुनि था. ऐसा माना जाता है कश्यप ऋषि द्वारा अपनी पत्नियों के संयोग से विभिन्न जीवों की उत्पत्ति हुई.


Diti-and-Kasyapa-web

इस श्राप के कारण जब यमराज को भी बनना पड़ा मनुष्य


अपने स्वभाव और चारित्रिक विशेषताओं के आधार पर कश्यप ऋषि की पत्नियों से विभिन्न जीवों की उत्पत्ति हुई. अदिति से देवताओं का जन्म हुआ. दिति से असुर, अरिश्ता से गंधर्व, कदरु से नाग, विनाता से भगवान अरूण, दानु से दानव, क्रोधवशा से पिशाच का जन्म हुआ था. इसके अलावा अन्य पत्नियों से पशु- पक्षी और दूसरे रेंगने वाले कीड़ों का जन्म हुआ था. आगे चलकर इन जीवों से इनका वंश आगे बढ़ा और इस तरह संसार में जीवों की उत्पत्ति हुई…Next



Read more :

अजगर के रूप में जन्में इंद्र को पाण्डवों ने किया था श्राप मुक्त, पढ़िए एक अध्यात्मिक सच्चाई

इस देवता के क्रोध से आज भी उबल रहा है यहाँ का जल?

यहां स्वयं देवता धरती को पाप से मुक्त करने के लिए ‘लाल बारिश’ करते हैं, जानिए भारत के कोने-कोने में बसे विचित्र स्थानों के बारे में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh