Menu
blogid : 19157 postid : 1198836

इन 2 चीजों को घर बनाते समय नींव में गाड़ते हैं अधिकतर लोग, ये है रहस्य

व्यक्ति अपने जीवन में सुखी और समृद्ध रहने के लिए हर उपाय करता है. जैसे घर बनाते समय वो हर उस बात का ध्यान रखता है जो वास्तुशास्त्र के अनुसार सही होती है. इसी तरह घर की नींव डालते समय पूजा-पाठ करके धरा का आभार व्यक्त किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर को मजबूत बनाने और भूत-प्रेत की हर प्रकार की बाधाओं से बचाव के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है. वास्तव में अधिकतर लोग घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन और कलश गाड़ते हैं. इसके पीछे एक कारण है.


neev



चांदी के नाग-नागिन या शेषनाग का रहस्य

ऐसा माना जाता है कि जमीन के नीचे पाताल लोक है और इसके स्वामी शेषनाग हैं. पौराणिक ग्रंथों में शेषनाग के फन पर पृथ्वी टिकी होने का उल्लेख मिलता है. नींव पूजन का पूरा कर्मकांड इस मनोवैज्ञानिक विश्वास पर आधारित है कि जैसे शेषनाग अपने फन पर पूरी पृथ्वी को धारण किए हुए हैं,

naag nagin

ठीक उसी तरह मेरे इस घर की नींव भी प्रतिष्ठित किए हुए चांदी के नाग के फन पर पूरी मजबूती के साथ स्थापित रहे. शेषनाग क्षीरसागर में रहते हैं. इसलिए पूजन के कलश में दूध, दही, घी डालकर मंत्रों से आह्वान पर शेषनाग को बुलाया जाता है, ताकि वे घर की रक्षा करें.


भगवान शिव को कच्चा दूध और श्रीकृष्ण को इसलिए चढ़ाया जाता है माखन, इस तथ्य में छुपा है रहस्य



कलश रखने का रहस्य

विष्णुरूपी कलश में लक्ष्मी स्वरूप सिक्का डालकर फूल और दूध पूजा में चढ़ाया जाता है, जो नागों को सबसे ज्यादा प्रिय है. भगवान शिवजी के आभूषण तो नाग हैं.  वहीं वो लक्ष्मण और बलराम भी शेषावतार माने जाते हैं. इसी विश्वास से यह मान्यता शुरू हुई है.


kalash

पुराणों में कई तरह की पौराणिक कथा मिलती है. जिसमें शेषनाग अवतार और पृथ्वी को धारण करने की प्रासंगिकता का उल्लेख मिलता है…Next

Read more

इन पांच चीजों को घर में रखने से देवी लक्ष्मी देगी आपके घर में दस्तक

घर में सुख-समृद्धि लाना है तो भगवान श्रीकृष्ण की इन पांच बातों का रखें ध्यान

ऐसे मिला था श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र, इस देवता ने किया था इसका निर्माण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh