Menu
blogid : 19157 postid : 1371843

वास्तु के हिसाब से इस जगह लगाएं घड़ी, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

घर में अक्सर आपने सुना होगा कई चीजों के लोग लगाने से मना करते हैं। कई बार लोग इस नजरअंदाज कर जाते हैं, लेकिन अगर वास्तु के हिसाब से कुछ चीजों के न रखा जाए तो ऐसा माना जाता है कि घर में शांती नहीं रहती हैं। आज हम आपके घर के दीवार पर लगी घड़ी के बारे में बताएंगे क्योंकि ये वास्तु के हिसाब से अगर गलत दिशा या गलत जगह पर लगी होती है तो आपके लिए मुसीबत भी बन जाती है। तो जानिए कि वास्तु के अनुसार आपको घर में कैसे और किस दिशा में घड़ी लगानी है।


cover watch


दक्षिण दिशा में ना लगाएं घड़ी

घड़ी अगर आपके घर में दक्षिण दिशा में घड़ी लगी है तो इसको अभी उतार दें क्योंकि कि आपके लिए परिवार के लिए सही नहीं है। ये ठहराव की दिशा है और इसके कारण आपके घर के मुख्य सदस्य की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।


clock



दरवाजे के ऊपर ना लगाएं

अगर आपके घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो इसको आज ही उतार दें। ये वास्तु शास्त्र के लिए सही नहीं है। ऐसा करने से उसके नीचे से गुजरने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।



WATCH



पूर्व दिशा में लगाए घड़ी

घड़ी के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व मानी गई है। अगर आपके घर में पूर्व दिशा में घड़ी लगी है इससे घर में लक्ष्मी की आगमन होता है। अगर आप घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाएंगे तो घरवाले के मन में हमेशा सकारात्मक विचार आते है।


146783014



शुभ होती है ये घड़ी

आपको बता दें कि वास्तु के हिसाब से घड़ियां भी अलग होती है। वास्तु में ये माना गया है कि अगर आपके घर में पेण्डुलम वाली घड़ी है तो ये आपके लिए अच्छी होती है। इससे लोगों की तरक्की होती है और आपको इस घड़ो को पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।



clockk


बंद घड़ियां

अगर आपके घर में कोई ऐसी घड़ी है जो चलती नहीं है और पड़ी रहती है। आपको इस तरह की घड़ियां निकालकर तुरंत घर के बाहर फेंक देना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।


WATCH



किस तरह की घड़ी का करें इस्तेमाल

घड़ियों का रंग आपको बता दें कि वास्तु में घड़ियों के रंगों को लेकर भी बताया गया है। आपको पता होना चाहिए कि आपको घर में काले, नीले और केसरिया कलर की घड़ी नहीं लगानी है। ये वास्तु के हिसाब से नहीं है। इसके साथ ही आपके घर में लगी घड़ी चौकोर और गोल है को ये आपके लिए बहुत अच्छी बात है। ऐसी घड़ी आपके लिए शुभ होती है। इनको लगाने से घर में सुख और शांति आती है। इससे घरवालो की तरक्की भी होती है।…Next


Read More :

आपके घर में है ‘मनीप्लांट’ तो भूल से भी न करें ये गलतियां

समुद्र शास्त्र: अगर इस उंगली पर है तिल मिलता है प्यार, दौलत और शोहरत

गरूड़पुराण : पति से प्रेम करने वाली स्त्रियां भूल से भी न करें ये 4 काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh