Menu
blogid : 19157 postid : 1268973

देवी भगवती ऐसे कहलाईं मां दुर्गा, पौराणिक इतिहास में अद्भुत थी ये घटना

नवरात्रों में सारा वातावरण आनंदमय हो जाता है. सभी तरफ माता वैष्णों के भजन-कीर्तन की ध्वनि सुनाई देती है. ऐसे में ज्यादतर लोग नवरात्रि में माता वैष्णों से जुड़े हुए तथ्य जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. कभी आपने सोचा है कि नौ देवियों में से माता भगवती का नाम दुर्गा क्यों पड़ा. असल में इससे एक कहानी जुड़ी हुई है.



durga


राक्षस का किया था वध

पुरातन काल में दुर्गम नामक दैत्य हुआ. उसने भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न कर सभी वेदों को अपने वश में कर लिया, जिससे देवताओं का बल क्षीण हो गया. तब दुर्गम ने देवताओं को हराकर स्वर्ग पर कब्जा कर लिया. तब देवताओं को देवी भगवती का स्मरण हुआ. देवताओं ने शुंभ-निशुंभ, मधु-कैटभ तथा चण्ड-मुण्ड का वध करने वाली शक्ति का आह्वान किया.



durga ma


देवताओं के आह्वान पर देवी प्रकट हुई. उन्होंने देवताओं से उन्हें बुलाने का कारण पूछा. सभी देवताओं ने एक स्वर में बताया कि दुर्गम नामक दैत्य ने सभी वेद तथा स्वर्ग पर अपना अधिकार कर लिया है तथा हमें अनेक यातनाएं दी हैं. देवताओं की बात सुनकर देवी ने उन्हें दुर्गम का वध करने का आश्वासन दिया.


durga ma2


यह बात जब दैत्यों का राजा दुर्गम को पता चली तो उसने देवताओं पर फिर से आक्रमण कर दिया. तब माता भगवती ने देवताओं की रक्षा की तथा दुर्गम की सेना का संहार कर दिया. इस युद्ध में सबसे बड़े दानव दुर्गम नामक दैत्य का भी वध करने के कारण भी भगवती का नाम दुर्गा के नाम से प्रसिद्ध हुआ…Next


Read More :

इन दो कहानियों में छुपा है नवरात्र को मनाने का अद्भुत रहस्य

नवरात्रि विशेष : नौकरी, व्यापार या प्यार हर समस्या का हल होगा इन अचूक टोटकों से

आखिर क्यों करना पड़ता है नवरात्रों में ब्रह्मचर्य का पालन, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh