Menu
blogid : 19157 postid : 1150794

ये 9 टोटके भर देंगे आपकी झोली खुशियों और बेशुमार दौलत से

अच्छे और बुरे कर्मों के आधार पर जीवन में सुख और दुख मिलता है. लेकिन कभी-कभी जाने अंजाने हम ऐसे कार्य कर जाते हैं जिससे दुर्भाग्य हम पर हावी हो जाता है. वास्तव में नकारात्मक ऊर्जा हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करती है. जिससे बचने के लिए यदि कुछ घरेलू टोटकों को अपना लिया जाए तो हमारे चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा होगी और हमारी सोई हुई किस्मत भी जाग जाएगी. खासतौर पर नवरात्रों के पावन दिनों में ये टोटके अपनाने से न केवल आपका मन शांत होगा बल्कि सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी. आइए, हम आपको बताते हैं भाग्य जगाने के 9 टोटके.


1. साबुत काले उड़द में हरी मेहंदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधु का घर हो,  वहां फेंक दें, दोनों के बीच परस्पर प्रेम बढ़ जाएगा और दोनों ही सुखी रहेंगे.


2. यदि कन्या 7 साबुत हल्दी की गांठें, पीतल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा गुड लेकर ससुराल की तरफ फेंक दें तो वह कन्या को ससुराल में सुख ही सुख मिलता है.


3. शादी के बाद जब कन्या विदा हो रही हो तो एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी सी हल्दी, एक पीला सिक्का लेकर कन्या के सिर के ऊपर से 7 बार उसार कर  उसके आगे फेंक दें. उसका वैवाहिक जीवन सदा सुखी रहेगा.


4. सूर्य जब मेष राशि में प्रवेश करें तो नीम की नवीन कोपलें, गुड़ व मसूर के साथ पीसकर खाने से व्यक्ति पूरे वर्ष निरोग तथा स्वस्थ रहता है.


happy couple


अगर आपके घर में मंदिर है तो कभी न करें ये 5 गलतियां


5. यदि व्यक्ति चिड़चिढ़ा हो रहा है तथा बात-बात पर गुस्सा हो रहा है तो उसके ऊपर से राई-मिर्ची उसार कर जला दें. तथा पीडि़त व्यक्ति को उसे देखते रहने के लिए कहें.


6. सुबह कुल्ला किए बिना पानी, दूध अथवा चाय न पिएं. साथ ही उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों के दर्शन करें. इससे स्वास्थ्य तो सही रहेगा ही, भाग्य भी चमक उठेगा.


7. यदि किसी के साथ बार-बार दुर्घटना होती है तो शुक्ल पक्ष (अमावस्या के तुरंत बाद का पहला) के प्रथम मंगलवार को 400 ग्राम दूध से चावल धोकर बहती नदी अथवा झरने में प्रवाहित करें. यह उपाय लगातार सात मंगलवार करें, दुर्घटना होना बंद हो जाएगा.



haldi


महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर ने एक नहीं बल्कि कहे थे 15 असत्य


8. यदि कोई पुराना रोग ठीक नहीं हो रहा हो तो गोमती चक्र को लेकर एक चांदी की तार में पिरोएं तथा पलंग के सिरहाने बांध दें. रोग जल्दी ही पीछा छोड़ देगा.


9. कोई असाध्य रोग हो जाए तथा दवाईयां काम करना बंद कर दें तो पीडि़त व्यक्ति के सिरहाने रात को एक तांबे का सिक्का रख दें तथा सुबह इस सिक्के को किसी श्मशान में फेंक दें. दवाईयां असर दिखाना शुरू कर देंगी और रोग जल्दी ही दूर हो जाएगा…Next


Read more

महाभारत में गांधारी ने इस कारण दूसरी बार भी उतारी थी अपनी आंखों से पट्टी

पूजा-पाठ ही नहीं, तांत्रिक साधनाएं भी की जाती है भारत के इन 7 मंदिरों में

महाभारत में इन 5 योद्धाओं को छल से पराजित किया था श्रीकृष्ण ने



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh