Menu
blogid : 19157 postid : 1184723

हजारों साल पहले ही हो चुका था भारत में कार का अविष्कार, महाभारत-रामायण के इन रहस्यों से चलता है पता

आज हम जिन शानदार और तेज रफ्तार कारों में बैठकर आधुनिकता का अनुभव करते हैं. दरअसल, उनका अविष्कार आज से हजारों साल पहले ही हो चुका था. हां, ये और बात है कि उस समय बनावट में ये कारें थोड़ी अलग दिखाई देती थी. जिन्हें ‘विमान’ कहा जाता था. महाभारत और रामायण में ऐसे कई प्रसंग मिलते हैं जिनके आधार पर कहा जाता है कि विमान या कार का अविष्कार सबसे पहले भारत में ही हुआ था. आदिकाल में वाहन के अविष्कार से जुड़े हुए कई तथ्य भारद्धाज ऋषि ने ‘विमान शास्त्र’ नामक ग्रंथ में उल्लेखित किए है. आइए, हम आपको बताते हैं रामायण और महाभारत काल के कुछ ऐसे रहस्य जिनके आधार माना जाता है कि आधुनिक कार केवल विमान का संशोधित रूप है. वास्तव में कार अविष्कार तो हजारों साल पहले ही किया जा चुका था.


viman


ऋगवेद के अनुसार ( 800-1500 बीसी) : ऋगवेद के अनुसार ये कहा जाता है कि सबसे पहला विमान अश्विन देवता के पास हुआ करता था. ये एक प्रकार की उड़ने वाली मशीन थी. जो तीन मंजिला तक ऊंची होती थी. आकार में तिकोनी होती थी जिसमें तीन यात्री बैठ सकते थे. सोने, चांदी और लोहे धातु से बने ये विमान राजाओं और देवताओं के पास होते थे.


viman shastra


क्यों चुना गया कुरुक्षेत्र की भूमि को महाभारत युद्ध के लिए


रामायण के प्रसंग

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लंकापति रावण सीता का हरणपुष्पक विमानमें करके ले गया था. रावण को ये पुष्पक विमान धनकुबेर ने दिया था. हालांकि कुछ शास्त्रों के अनुसार ये भी कहा जाता है कि रावण ने ये विमान कुबेर से छलपूर्वक प्राप्त किया था. अवशेषों और पुरानी चित्रकारी के अनुसार रावण का ये पुष्पक विमान दिखने में किसी उड़ने वाली मशीन की तरह दिखाई देता था. जो इतना ऊंचा था जिस पर आसानी से नहीं चढ़ा जा सकता था. ये सोने और चांदी से बना हुआ विमान था. रावण के इस विमान की चर्चा लंका सहित भारत के दक्षिण राज्यों में भी फैली हुई थी.


ravan

महाभारत के प्रसंग के अनुसार

महाभारत के युद्ध के समय अर्जुन पर कौरव सेना द्वारा आसमान से वार किया जा रहा था. वास्तव में कौरवों के संंबंध दैत्यों से भी थे जो युद्ध जीतने के लिए हर प्रकार के छल का उपयोग करना चाहते थे. कौरवों ने उड़ने वाली एक मशीन यानि विमान दैत्यों से प्राप्त किया था. एक अन्य प्रसंग अनुसार महारथी कर्ण को सूर्यदेव ने सुरक्षा कवच और कुंडल भी प्रदान किए थे. साथ ही युद्ध पर विजय प्राप्त करने के लिए सूर्यदेव ने कर्ण को पुष्पक विमान भी भेंट किया था.


viman in mahabharat

महाभारत की ही एक अन्य कहानी के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण इंद्रलोक में एक उड़ने वाले विमान से जाते थे. जो जमीन और आसमान दोनों जगह हवा से बातें करता था. इसी तरह भगवान विश्वकर्मा के पास भी एक ऐसा विमान था इसकी सहायता से वो धरती पर भम्रण करने के लिए आते थे…Next

Read more

जानिए महाभारत में कौन था कर्ण से भी बड़ा दानवीर

आखिर क्या हुआ था 18 दिन के महाभारत युद्ध के बाद

महाभारत में शकुनि के अलावा थे एक और मामा, दुर्योधन को दिया था ये वरदान


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh