Menu
blogid : 19157 postid : 1204081

गुरुवार के दिन क्यों शुभ माना जाता है पीला रंग, जानें इसके पीछे का कारण

गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति की पूजा के लिए शुभ माना गया है. शास्‍त्रों की मानें तो भगवान बृहस्पति साधु और संतों के देव माने गए हैं. आज के दिन अगर आप उनकी अराधना पीले फूलों से करते हैं तो वह आप पर कृपा जरूर दिखाएंगे. आइए जानते हैंं आखिर क्यों उन्हें यह रंग भाता है.


vishnu


भगवान विष्णु को भाता है पीला रंग



vis



गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. इनकी कृपा से धन-समृद्धि, पुत्र और शिक्षा की प्राप्ति होती है. पीला रंग और पीली वस्तुएं इनको बहुत प्रिय हैं. बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र पहनें, पीली वस्तुओं का दान करें और घर पर पीले पकवान बनाने से यह बहुत प्रसन्न होते हैं. इसलिए इस दिन लोग पीले रंग को बहुत महत्व देते हैंं.


Read: विष्णु के पुत्रों को क्यों मार डाला था भगवान शिव ने, जानिए एक पौराणिक रहस्य


विवाह की चिंता को दूर करेंगे विष्णु



lord


अगर आपकी शादी में किसी भी प्रकार की रूकावट आ रही हो तो आप गुरुवार का व्रत रखें साथ ही उस दिन उन्हें पीले फूल अर्पण करें. इसके अलावा पीला चावल, पीली मिठाई, चना दाल आदि का भोग लगाएं.

कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न


vshnu1


इस दिन केले के पेड़ का पूजन करें साथ ही प्रसाद में भी लोगों को केला खिलाएं. पीली वस्तुओं का दान करें, सुबह उठकर नहाने के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें. गुड़ और चने की दाल को एक साथ मिलाकर प्रसाद बनाएं. यह भगवान विष्णु का सबसे पसंदीदा प्रसाद है.


गुरुवार के दिन न करें ये चीजें


lordvis



इस दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए और न ही कपड़ा धोना या प्रेस करना चाहिए. किसी को पैसे नहीं देना चाहिए. जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं उन्हे ध्यान देना चाहिए कि वह इस दिन नमक न खाएं बल्कि पीला भोजन करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं…Next


Read More:

इस कारण से भगवान विष्णु ने देवी लक्ष्मी को दिया था अश्वी बनने का श्राप, शिव ने दिलाई थी मुक्ति

नारद के इस श्राप के कारण भगवान विष्णु ने लिया था ‘राम’ रूप में जन्म

देवी पार्वती ने इस छल के कारण शिव, विष्णु, नारद, कार्तिकेय और रावण को दिया था श्राप


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh