Menu
blogid : 9816 postid : 680962

ग़ज़ल -राह का काँटा हुआ तब भी हटाया जाऊँगा

दास्ताँने दिल
दास्ताँने दिल
  • 32 Posts
  • 51 Comments

बह्र-ए- रमल मुसमन महजूफ

फूल जो मैं बन गया निश्चित सताया जाऊँगा,
राह का काँटा हुआ तब भी हटाया जाऊँगा,

इम्तिहाने इश्क ने अब तोड़ डाला है मुझे,
आह यूँ ही कब तलक मैं आजमाया जाऊँगा,

लाख कोशिश कर मुझे दिल से मिटाने की मगर,
मैं सदा दिल के तेरे भीतर ही पाया जाऊँगा,

एक मैं इंसान सीधा और उसपे मुफलिसी,
काठ की पुतली बनाकर मैं नचाया जाऊँगा,

जख्म भीतर जिस्म में अँगडाइयाँ लेने लगे,
मैं बली फिर से किसी भी क्षण चढाया जाऊँगा,

जब जरुरत पर कोई भी काम आएगा नहीं,
मैं भले खोटा ही सिक्का हूँ चलाया जाऊँगा.

अरुन शर्मा ‘अनन्त’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply