Menu
blogid : 17555 postid : 779266

आचार्य चाणक्य के द्वारा दिया गए सफलता के मंत्र

विचार मंथन
विचार मंथन
  • 27 Posts
  • 111 Comments

7104032-human-hands-and-key-isolated-on-white-backgroundआचार्य चाणक्य वैसे तो अपनी अर्थशास्त्र निति और कठिन प्रतिज्ञा के लिए जाने जाते है, अगर आप  उनकी लिखी गई शोलोक को पढ़े तो समझ सकते है उन सभी में जीवन दर्शन का गहरा रहस्य छुपा है जो वर्तमान समय में भी प्रासंगिकता रखता है,विद्या ग्रहण और उपयोगिता पर चाणक्य के विचार को समझे


1.विद्या एक गुप्त धन है इस से हर एक वस्तु प्राप्त की जा सकती है,विदेश में विद्या माँ के सामान रक्षा करती है पिता के सामान हितकारी है,चारो दिशा में कीर्ति फैलती है,धन की प्राप्ति करती है इसे जितना खर्च करते है उतना ही यह बढ़ जाती है इसलिए हर मनुष्य को विद्या प्राप्त करनी चाहिए


2.अभ्यास के बिना शास्त्र विष के सामान है अर्थात् किसी काम का नहीं ज्ञान को उपयोगी और हमेशा नयी बनाए रखने के लिए अभ्यास करना चाहिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh