Menu
blogid : 21137 postid : 886334

मेरे पापा

KANAK
KANAK
  • 39 Posts
  • 5 Comments

पर्वत सा शिखर अटल
बहता हुआ मृदु जल
दया प्रेम का दरिया
हैं मेरे पापा सबल

न्यायकारी बड़े निश्छल
स्नेह स्वरूप खिलता कमल
अत्फ़ाल को कहते अत्फ़
मेहनत पर पूरा बल

सीमा पर भी जौहर दिखाया
खेतों में भी चलाया हल
गोद में अपनी बिठाकर
समझाते थे मुझे प्रबल

भक्ति और शक्ति पर मन
मदद करने में प्रसन्न
ईमानदारी है गहना उनकी
नाबूद उनके लिए धन

कठिनाईयों को करते हल
सब उनकी मेहनत का फल
रूद्र भी हैं और रक्षक भी
हैं मेरे पापा सबल

शब्द 1अत्फ़ाल = बच्चे २ अत्फ़ =कृपा
३ बाबूद = बेकार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh