Menu
blogid : 13121 postid : 755090

आप का वोट बैंक हम क्यों सम्हाले

विचारों का संसार
विचारों का संसार
  • 160 Posts
  • 31 Comments

अनेक राजनैतिक पार्टियो ने गरीबो के लिए ऐसी योजना चला रखी है। इन योजनाओ में हितग्राहियो को सब मुफ्त या बहुत कम खर्च किये लाभ मिलता है. इन योजनाओ में सामूहिक विवाह और जन दर्शन यात्रा शामिल है. सामूहिक विवाह करने की जिम्मेदारी सरकार की कदापि नहीं है. विवाह करने का उत्तरदायित्व माँ बाप का होता है. माँ बाप की जिम्मेदारी सरकार ने ले ली। मेरी जानकारी के अनुसार विवाह में मिलने वाली सामग्री के लोभ में अनेक लोग एक से अधिक विवाह कर रहे है. विवाह के बाद सामान दोनों बाट लेते है. एक प्रकार से सरकार को चुना लगाया जा रहा है. वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए ऐसा आयोजन करना सरकार की मजबूरी है. सरकार इस आयोजन में सरकारी अथवा जनता के धन का व्यय करती है. कुछ सरकारे गरीबो को तीर्थ यात्रा करा रही है. इसमें भी जनता से प्राप्त करो की राशि ही खर्च हो रही है. इस प्रकार की योजनाओ से गरीबो के लिए जनता के धन का उपयोग किया जाता है. बजट के समय इन सब योजनाओ का भार जनता पर डाला जाता है. महंगाई की मार मध्यम वर्गीय जनता को सहन करनी पड़ती है. किसी पार्टी के वोट बैंक के लिए जनता क्यों मुसीबत झेले। सरकार यह काम स्वयंसेवी संथाओ से करा सकती है. हजारो एनजीओ को यह काम क्यों नहीं सोपा जाता। आगामी बजट में इस प्रकार की सारी योजनाये बंद करने के राज्य सरकारों को कहे.ताकि बजट में आम लोगो को कुछ राहत मिल सके.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply