Menu
blogid : 13121 postid : 755442

माननीय वित्त मंत्री जी.

विचारों का संसार
विचारों का संसार
  • 160 Posts
  • 31 Comments

माननीय वित्त मंत्री जी. आपने फेस बुक पर महंगाई के बढ़ने पर चिंता जाहिर की चिंता का प्रकट होना यह दर्शाता है कि महंगाई पर आपकी नज़र तो है. माननीय नज़र रखने से कुछ नहीं होना है. जनता परिणाम चाहती है. चिंता तो यु पी ये २ ने भी की थी. आपकी और उनकी चिंता में कोई ज्यादा फर्क मुझे नहीं दीखता। समस्या का हल चिंता नहीं परिणाम होना चाहिए। माननीय सरकार आपकी है प्रदेशो में भी मुख्यमंत्री भी आपके ही है. सारा तंत्र आपके अधीन है. आप जमाखोरों पर करवाई कर सकते है और करवा भी सकते है. जनता ने आपको चुना उसके पीछे महंगाई प्रमुख कारण था। आपके मुखिया ने भी महंगाई कम करने का वादा किया है और इस मुद्दे पर खूब वोट भी बटोरे है. किन्तु एक माह बाद भी मंहगाई के लिए आपकी सरकार ने सारे संसाधन होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की। जनता के साथ मुझे भी यह यकींन है कि मोदी जी और उनकी टीम इस मुद्दे पर जनता को राहत दे सकते है. यह ऐसा मुद्दा है जिस पर चिंता या ज्यादा सोच विचारकर की जरुरत नहीं है. आपको तो आदेश देना है और परिणाम लाने के निर्देश अधिकारियो को देने है. इसमें विलम्ब क्यों यह समझ के परे है ? आप जमाखोरों को सम्हलने का मौका तो नहीं दे रहे है. प्याज व्यापारियों की हड़ताल के कारन महंगाई महँगी होने की सुचना मिडिया दे रहा है. माननीय इन व्यापारियों पर कार्रवाई करने या हड़ताल नहीं होने पाये इस पर भी आपकी फ़िक्र अब तक सामने नहीं आई. आपकी सरकार आने के बाद कुछ ही दिनों में महंगाई कम होगी का सपना देखा था ? लगता है सपना चूर चूर होने वाला है. एक साथ पुरे देश में जमाँखोरो कार्रवाई कर यह दिखा दीजिये आपका मुखिया एक सशक्त प्रशासक है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply