Menu
blogid : 14497 postid : 1280750

आतंकवाद पर लोगों की मानसिकता दोगली है, आप का किया कहना है

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

6कमाल और अफोसोस, न्याय की मूर्ति बनने वाले लोग और मानव अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले , सोशल मीडिया पर पेरिस , और अमेरिका में होने वाले आतंकी हमले की निंदा करने वाले आज कहाँ हैं ? एक हफ्ते के अन्दर आधा दर्जन आतंकी हमले में हजारों लोग शहीद हो चुके हैं पर न न्याय परस्त लोगों को निर्दोषों लोगों का लाल खून दिखाई दे रहा है और न ही मीडिया को और न ही Human Right  वालों को क्या इस लिए क्यूंकि यह सब मुस्लमान थे जिन पर हालमा हुआ ?

आप को मालूम है के इराक की राजधानी बगदाद में सैयद ऐ शोहदा (हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम) की मजलिस अजा में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 81 लोग शहीद और 50 घायल हो गए हैं। Source : अबना

रिपोर्टों के अनुसार घटना बगदाद के उत्तरी जिले अल शोएब में घटी जहां मुहर्रम के सिसले से एक तम्बू के अंदर मजलिस अजा  हो रही थी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार सभा में एक आत्मघाती हमलावर ने प्रवेश किया और उसने खुद को उड़ा लिया। Source : अबना

और इसी के साथ पिछले हफ्ते यमन की राजधानी सनआ में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मजलिस के दौरान सऊदी अरब और अमेरिका के बर्बर, आपराधिक और आतंकी हवाई हमले में 700 यमनी शहीद और घायल हो गए । Source : अबना

और तो और अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक इमामबाड़े में आयोजित इमाम हुसैन की मजलिस के दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें कम से कम 14 लोग शहीद और 36 अन्य घायल हो गए। Source : अबना

रोज़ ऐ आशूरा (10 मुहर्रम) के जुलूस अजा पर पाकिस्तान के  सियालकोट के क्षेत्र कोटली लोहारां में राक्षसों के की संतान आतंकवादियों ने हमला किया जिस में 10 अज़ादार शहीद हो गए । Source : अबना

अब जरा इंसाफ से बताये के किया आप ने उरोक्त घटनाओ पर किसी को रोते,या किसी प्रकार की निंदा करते सुना नहीं बिल्कुल नहीं। वजह साफ है क्यूंकि लोगों की आतंकवाद पर मानसिकता दोगली है ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply