Menu
blogid : 14497 postid : 1315282

मुस्लिम समाज से भेदभाव क्यों PM नरेंद्र मोदी

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

यूपी में तिसरे चरण के मतदान के बीच फतेहपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने ने कहा कि लोगों के साथ धर्म और जाति के नाम पर किसी भी योजना में भेदभाव नहीं होना चाहिए, यदि किसी गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए, रमजान में बिजली आती है तो दिवाली में भी आनी चाहिए। होली पर बिजली आती है तो ईद पर भी आनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बाते सुनने में बहुत सुन्दर लगती हैं और दिल करता है इन वाक्यों की पंक्तियों को सुन्हेरे शब्दों से लिख कर फ्रेम करा कर हिंदुस्तान के कोने कोने में लगा दिए जाये, पर अफ़सोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप की जबान कहती कुछ है और आप करते और कुछ हैं इसी लिए इन वाक्यों की पंक्तियों को कूड़े के डिब्बे में डालना ही उचित रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप एक बात बताये के यदि आप की सोच यह है के भारत में किसी के साथ धर्म जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए तो आप की पार्टी (भाजपा) ने केवल मुसलमानों को इस लोकतंत्र के इस पर्व (विधानसभा चुनाव) में हिस्सेदारी क्यों नहीं दी ? क्या यह भेदभाव नहीं है ? यदि आप भेदभाव से इतनी ही नफरत करते हैं तो आप जाति धर्म पर आधारित सभी प्रकार के आरक्षण को ख़तम करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते? एवं सभी प्रकार के आरक्षण आर्थिक आधार पर करने के लिए क्यों पहल नहीं करते हैं?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply