Menu
blogid : 14497 postid : 10

भारतीय जनता संवाद सेल ने मनाया शहीद दिवस

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

आज २३ मार्च को भारतीय जनता संवाद सेल की ओर से जिला अमरोहा के विधान सभा नौगावा सादत मैं क्रन्तिकारी भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु की शहादत को सलामी दी गई एवं शहीद दिवस मनाया गया इस मोके पर भारतीय जनता संवाद सेल के जिला कोऑर्डिनेटर एजाज़ अब्बास ने कहा की भगत सिंह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। भगतसिंह ने देश की आज़ादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया, वह आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है।
लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिये जब योजना बनी तो साण्डर्स का वध करने में इन्होंने भगत सिंह तथा राजगुरु का पूरा साथ दिया था। यही नहीं, सन् १९२९ में जेल में कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने के विरोध में राजनीतिक बन्दियों द्वारा की गयी व्यापक हड़ताल में बढ-चढकर भाग भी लिया था । गान्धी-इर्विन समझौते के सन्दर्भ में इन्होंने एक खुला खत गान्धी के नाम अंग्रेजी में लिखा था जिसमें इन्होंने महात्मा जी से कुछ गम्भीर प्रश्न किये थे। उनका उत्तर यह मिला कि निर्धारित तिथि और समय से पूर्व जेल मैनुअल के नियमों को दरकिनार रखते हुए २३ मार्च १९३१ को सायंकाल ७ बजे सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह तीनों को लाहौर सेण्ट्रल जेल में फाँसी पर लटका कर मार डाला गया। इस प्रकार भगत सिंह तथा राजगुरु के साथ सुखदेव भी मात्र २३वर्ष की आयु में शहीद हो गये ।

एजाज़ अब्बास आब्दी ने कहा की इन तीनो शहीदों की खुरबानी को हमेशा याद रखना चाहए तथा देश के लिए अच्छा काम कर ते रहना चाहए

इस मोके पर भारतीय जनता संवाद सेल के जिला कोऑर्डिनेटर एजाज़ अब्बास भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जीशन अब्दी , भारतीय जनता संवाद सेल के ऑर्डिनेटर आफताब आलम , गुलाम हुसैन ,विपिन ,राहुल ,सचिन चॊहन , आशीष ,गुलशन ,शम्स अदि ,

Tags:         

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply