Menu
blogid : 19970 postid : 806319

गजल — लहू तो लहू है

मन के शब्द
मन के शब्द
  • 55 Posts
  • 11 Comments

लहू तो लहू है सब का लाल होता है ।
हिंदू – मुसलमां क्यूं बवाल होता है ॥
कौम के खातिर सरहदें भी पार कर लीं ।
फि वापस आने का क्यूं सवाल होता है ॥
यहां से वहां तक सारा जहां तुम्हारा है ।
घर छोड़ने मे क्यूं मलाल होता है ॥
गोली और बारूद से जहां को जीत तो लोगे ।
सब ही का सिकंदर के जैसा हाल होता है ॥
मुश्किल है निकाल पाना शिकारी के हाथ से ।
खंजर के साथ हाथ मे जो जाल होता है ॥
कोयल के कूकने से बहारें नहीं आतीं ।
“प्रखर” पतझर तो हर साल होता है ।।
***

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh