Menu
blogid : 15204 postid : 1144586

देश को कन्हैया की नहीं संत महापुरुष की जरुरत है-जागरण मंच

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

गुरुदेव हमारे आओ जी
गुरुदेव हमारे आओ जी
गुरुदेव हमारे आओ जी

32
यूट्यूब पर ये भजन सुना, बहुत अच्छा लगा. महापुरुषों और संतों के प्रति मन में ऐसा भक्तिभाव उत्पन्न की कि मन को बहुत शान्ति मिली. आज देश को कबीर साहब, गुरु नानक और संत रविदास जी जैसे महापुरुषों की जरुरत है, जो आम लोगों के उन कुसंस्कारों और कुरीतियों पर प्रहार कर सकें जो उनकी गरीबी और परेशानी का कारण बनी हुई हैं. गरीबों और दलितों का हमेशा भला सोचने और करने की अथक कोशिश करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बखूबी अपना कार्य कर रहे हैं, किन्तु शराब, जुआ और अन्य बहुत से कुसंस्कारों से ग्रस्त गरीब हिन्दुस्तानियों का पूर्णतः भला तभी हो सकता है, जब महापुरुषों और संतों की संगति से उनके कुसंस्कार और बुरी आदतें दूर हों. हमारे देश में गरीबी का एक बहुत बड़ा कारण है, गरीबों का नशे और जुए का शिकार होना. इससे उन्हें मुक्ति दिलाने वाले संतों और महापुरुषों की देश को आज भी उतनी ही जरुरत है, जितनी पहले थी.

बहुत दिनों से लखो ना हो
आनंद मंगल गाओ जी
गुरुदेव हमारे आओ जी

बहुत दिन बीत गए, धरती पर किसी ऐसे महापुरुष का अवतरण हुए जो हमारी आत्मा को आनंद देने वाला और हमारे समस्त कुसंस्कारों को दूर करने वाला गीत गा सके. टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ की एक हफ्ते से चल रही चर्चा देखि तो यूट्यूब पर तीन मार्च को जेएनयू में दिया गया कन्हैया का पूरा भाषण सुन ही लिया. पचास मिनट का अपने संगी-साथियों को भावुक करने वाला और भविष्य के लिए अपनी वामपंथी राजनीतिक जमीन तलाशने वाला एक सामान्य भाषण. भाषण से पहले और बाद में आजादी के हास्यास्पद नारे मानो देश को अंग्रेजों से आजाद कराने निकले हों. जिस रोहित वेमुला ने स्वेच्छा से आत्महत्या की थी, कन्हैया ने उसकी आत्मह्त्या को जबरदस्ती ह्त्या साबित करने की कोशिश की और रोहित वेमुला का सहारा लेकर दलितों को भड़काने वाला घटिया राजनीतिक भाषण दिया.

पलकन पंथ बुहारुँ तेरो
नैन पड़े पग धारो जी
गुरुदेव हमारे आओ जी

देश की जनता को इन्तजार है, लौकिक और अलौकिक आनंद प्रदान करने वाले किसी संत महापुरुष का, लच्छेदार भाषण देने वाले किसी नेता का नहीं, जो विधायक, सांसद या फिर मंत्री बनकर गरीबों, दलितों और आम मध्यमवर्गीय जनता से मुख मोड़ लेते हैं. भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था और उनकी कर्मभूमि थी सम्पूर्ण भारत. छात्र नेता कन्हैया को पब्लिसिटी देशद्रोह के आरोप में जेल से जमानत पर छूटने के बाद मिली है और उनकी भाषण भूमि है जेएनयू. वो विलेन से हीरो बना है. धन्य हैं वो टीवी चैनल, जिन्होंने कन्हैया को कभी रातोरात देशद्रोही बना दिया था और जेल से छूटने के बाद उसका भाषण लाईव प्रसारित कर रातोरात कन्हैया को हीरो बनाते हुए भगवान कृष्ण से उसकी तुलना करने की भरसक कोशिश की है.

बाट तिहारी निसदिन देखूं
हमरी और निहारो जी
गुरुदेव हमारे आओ जी

करोड़ों हिन्दुओं की तरह मुझे भी इन्तजार है भगवान कृष्ण के धरा पर लौटने का. कृष्ण प्रेम में डूबे लाखों भक्तों की तरह मैं भी उनकी बाट जोह रहा हूँ. अब तो बस यही प्रार्थना है कि भगवान अपने भक्तों की ओर अपनी दिव्य दृष्टि डालें और शीघ्र से शीघ्र धरती पर अवतरित हो. केवल नाममात्र के उस कन्हैया की तरफ मैं क्या दृष्टि डालूं जो वामपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर नास्तिक और हिन्दू विरोधी हो गया है. जिसे ये भी पता नहीं की गुरु गोलवलकर जी मुसोलिनी से कभी नहीं मिले थे. कई कम्युनिस्ट शासित देशों में अनगिनत लोंगो का क़त्ल न्यायिक हिरासत में लेकर किया गया, इसकी भी उसे जानकारी नहीं है. पूरी दुनिया भर में लाल सलाम यानी वामपंथी विचारधारा ने गरीबों और दलितों का कोई भला किया है या नहीं किया है, ये विवाद का विषय है, किन्तु ये एक कड़वी सच्चाई है कि हिंसक साम्यवादी क्रांति के नाम पर कई देशों में कम्युनिस्टों ने खून की नदिया बहाईं हैं और आज भी बहा रहे हैं.

करू उछाह बहुत मन सेती
आँगन चौक पुराऊँ जी
गुरुदेव हमारे आओ जी

किसी पूर्ण संत से मिलन हेतु मन व्याकुल है और भक्त अपने मन रूपी चौक और आँगन को सजा-धजा रहे हैं. संतमत का ये अटूट विश्वास है कि संत महापुरुष केवल समदर्शी ही नहीं बल्कि समवर्ती भी होते हैं. उनका दर्शन और व्यवहार दोनों ही समानता से परिपूर्ण होता है. ऐसे ही किसी संत महापुरुष के अवतरण की इस देश की श्रद्धालु जनता को प्रतीक्षा है, जो शेर और बकरी यानि अमीर और गरीब को एक ही घाट पर निडर होकर और हंसकर पानी पीना सीखा सकें. अमीर और गरीब को आपस में लड़ाने वाले इंसान और इंसानियत दोनों के ही घोर शत्रु हैं. सब जानते हैं कि समानता और इंकलाब लाने के नाम पर वामपंथी भारत ही नहीं बल्कि, विश्वभर के कई देशों में मानवता विरोधी अपना पुराना खूनी खेल खेल रहे हैं, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वो कम है.

दाता करमा शीश निवाऊं
सुन सुन वचन अघाओ जी
गुरुदेव हमारे आओ जी

वचन वो सुनने को मिले, जिससे मन, बुद्धि और आत्मा को शान्ति मिले और वो तृप्त हो जाएँ. धर्मग्रन्थ के रूप में संकलित संत महापुरुषों के ऐसे अमृत वचनों को मेरा कोटि कोटि नमन. संचार और सोशल मीडिया लोंगो को आपस में आत्मिक रूप से जोड़ने वाली और भाईचारा व प्रेम फैलाने वाली संतों की अमर वाणियों का प्रचार-प्रसार करे, न कि किसी विलेन को हीरो बनाकर देश व जनता को तोड़नेवालों के उलजुलूल भाषणों का प्रचार-प्रसार करें, जिससे देश के लोंगो के दिलों का शांतिपूर्ण माहौल ख़राब हो. कहैया का भाषण ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा था, जिसमे बदले की भावना और गुस्से से भरे मन की भड़ास निकालने के साथ ही मोदी सरकार, भाजपा व हिन्दू संगठनों के खिलाफ गरीबों और दलितों को भड़काने वाली छलपूर्ण प्रपंची वामपंथी राजनीति भी शामिल थी.

गुरु सुखदेव चरण हूँ दासा
दर्शन माहें समाओ जी
गुरुदेव हमारे आओ जी

1457101619_kanhaiya-kumar-jnu56
किसी से प्रभावित ही होना है तो उन संतों से क्यों न प्रभावित हुआ जाये जो हमारे जीवन को सही दिशा दे सकते हैं. संतों के चरणों का दास होना और उनका दर्शन करना ज्यादा हितकर है, बजाय बड़बोले नौसिखिये नेताओं का दर्शन करने और उनका देश और इंसान को बांटने वाले भाषण सुनकर भ्रमित होने से. हार्दिक पटेल और कन्हैया जैसे युवा नेता गली में छक्का लगाकर खुश होने वाले उन खिलाडियों जैसे हैं, जो राष्ट्रिय टीम में जानेसे पहले ही बाहर हो जाते हैं. अंत में एक बात की तारीफ़ करूंगा कि जेएनयू में छात्र नेता कन्हैया के कार्यक्रम में तिरंगा फहराया जाना सबको अच्छा लगा, जो अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश के खिलाफ बोलने पर कोर्ट द्वारा लगाईं गई कड़ी फटकार का ही परिणाम थी.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(आलेख और प्रस्तुति= सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी, प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम, ग्राम- घमहापुर, पोस्ट- कंदवा, जिला- वाराणसी. पिन- २२११०६)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh