Menu
blogid : 15204 postid : 1177573

नितीश चले अब पीएम बनने, बिल्ली रास्ता काटी- जंक्शन फोरम

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नितीश चले अब पीएम बनने, बिल्ली रास्ता काटी-जंक्शन फोरम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वाराणसी में रैली कर ‘मिशन यूपी’ की शुरुआत की. कहने को तो यह जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश का ‘राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन’ था, किन्तु उत्तर प्रदेश में पार्टी और संगठन की स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण अधिकतर कार्यकर्ता और नेता बिहार से ही आकर जुटे थे. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार वाराणसी के पास पिंडरा में हुए इस सम्मलेन के लिए कैमूर और रोहतास से लोगों की भीड़ जुटाने के लिए 200 से भी अधिक बसों को लगाया गया था. येनकेन प्रकारेण लगभग बीस हजार लोंगो की भीड़ जुटाई गई और सम्मलेन को सफल करार दिया गया, किन्तु जमीनी हकीकत से नितीश कुमार भी वाकिफ है. वो जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा, भाजपा, बसपा और कांग्रेस आदि पार्टिया उनके मुकाबले में बेहद मजबूत स्थिति में हैं और यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें पटखनी देना एक असम्भव सा ही कार्य है. हाँ, अपने को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के एक उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करने में नितीश कुमार जरूर कामयाब हुए हैं.
nitish-kumar7_146312
सवाल यह भी पैदा होता है कि नितीश कुमार के ‘मिशन यूपी’ का उद्देश्य इसके सिवा और क्या है? नितीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता सम्मलेन में अपना यह उद्देश्य भी स्पष्ट करते हुए कहा कि हम संघ मुक्त भारत और शराब मुक्त समाज चाहते हैं. नीतीश कुमार ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं निभाई है. वो लोग आज देशभक्ति की बात कर रहे हैं और तिरंगा का नाम लेने लगे हैं. यह हमारे लिए खुशी की बात है, क्योंकि आप तिरंगा के हिमायती तो थे नहीं, भगवा के हिमायती हैं. शराबबंदी की चर्चा करते हुए नितीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सफल रही है. अब समय आ गया है कि दूसरे राज्य भी शराबबंदी को अमल में लाएं. शराबबंदी की मांग पूरे देश में फैल रही है. नितीश कुमार ने कहा कि शराब बंदी को लेकर वह देश के अन्य राज्यों में चलाये जाने वाले अभियान में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वे शराबबंदी के समर्थन में 15 मई को लखनऊ आ रहे हैं. उन्होंने भाजपा को अपने शासित राज्यों में शराब पर पाबंदी लगाने की सलाह दी.

नितीश कुमार शराब बंदी लागू करने वाले पहले मुख्य्मंत्री नहीं हैं. गुजरात में सबसे पहले 1960 में शराब बंदी लागू की गई थी. शराब पर पाबंदी से होने वाले टैक्स की भरपाई के लिए केंद्र सालाना 1200 करोड़ रुपये उसे देता है. नितीश कुमार की भी यही सोच लगती है. उनके अनुसार बिहार में शराब बंदी का ही असर है कि अब पीने वाले भी खुश है. यह बहुत अच्छी बात है कि बिहार में सरकारी तौर पर शराबबंदी कर दी गई है, लेकिन सवाल यह है कि चोरी छुपे पीने वाले क्या पीना बंद कर दिए हैं? विधायकों तक के यहाँ शराब की बोतलें पाई जा रही हैं और उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई. सब जानते हैं कि बिहार में चोरी छुपे शराब बिक रही है और बिकती रहेगी. चोरी छुपे जहरीली शराब पीने से जिसदिन कोई बड़ा काण्ड बिहार में होगा उसदिन शराबबंदी के फैसले पर पुनर्विचार भी करना पड़ सकता है. रही बात संघ मुक्त भारत की तो नितीश कुमार भारत की बात छोड़ दें वो पहले संघ मुक्त बिहार बना के दिखाएँ. लोंगो का संघ से जो भावनात्मक और दिली रिश्ता है, वो नितीश कुमार कभी नहीं तोड़ पाएंगे, बल्कि इस प्रयास में कहीं ऐसा न हो कि वो खुद ही टूटकर विखर जाएँ. इसलिए उन्हें अपनी संकीर्ण और कुंठित सोच बदलनी चाहिए.

रही बात आरएसएस के आजादी की लड़ाई में भाग लेने की तो नीतीश कुमार जी मेरी जानकारी के अनुसार आपका का जन्म 1 मार्च 1951 का है. क्या आप आजादी कि लड़ाई में भाग लिए थे? उस समय तो आप पैदा भी नहीं हुए थे. जबकि संघ के अनेक कार्यकर्ता स्वतंत्रता सेनानी थे. संघ के बहुत से स्वयंसेवकों ने अक्टूबर 1947 में कश्मीर सीमा पर लम्बे समय तक पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों पर न सिर्फ लगातार नज़र रखी थी, बल्कि पाकिस्तानी सेना से अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए युद्ध में अपने प्राण तक दे दिए थे. स्वतंत्र भारत के विकास में नितीश जी आप से कहीं ज्यादा योगदान संघ ने दिया है. इस पर अधिक चर्चा की जरुरत ही नहीं, क्योंकि पूरा देश इस बात को जानता है. आप अपने को भावी प्रधानमंत्री घोषित कर पूरा देश घूमने निकले हैं, किन्तु आपके सहयोगी दल के नेता ही आप पर हमले कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि दूसरे राज्यों में अपना गठबंधन बनाने की कोशिश कर नितीश कुमार ने सेक्यूलर ताकतों को कमजोर करने का काम किया है.

राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि सभी दल एक साथ जुटते और तब नेता का चुनाव किया जाना चाहिए था, लेकिन पहले से ही कुछ लोग अपने को प्रधान बताकर घूमने लगे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के महागठबंधन पर भी प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में कहीं कोई महागठबंधन नहीं है. सच्चाई यह है कि कथित महागठबंधन में तीनों दलों के केवल कुछ नेता शामिल हैं. बिहार में शराबबंदी के फैसले को लेकर राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पर नीतीश आज कूद रहे हैं, लेकिन वो पहले ये बताएं कि उन्होंने पहले शराब क्यों बिकवाई? एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘पीएम मेटेरियल’ नहीं हैं क्योंकि वे बिहार में ‘सुशासन’ लागू करने में विफल रहे हैं. उन्होंने नितीश कुमार के बारे कहा कि जो कि अपने राज्य में ‘सुशासन’ लागू करने में विफल रहा वह देश कैसे चलाएगा? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी अभियान छेड़कर प्रधानमंत्री बनने का जो दिवास्वपन देख रहे हैं वह कभी पूरा नहीं होगा.
nitish-billi_1463121rrerr
अररिया लोकसभा से सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में हत्याओं का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसे रोक पाने में नीतीश कुमार विफल साबित हुए हैं. राज्य में प्रशासन तंत्र धराशायी हो गया है. प्रदेश में हर तरफ लूट का माहौल है और सरकारी विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल ‘करतब’ दिखाकर जनता को धोखा दे रहे हैं. राजद के ये नेता कुछ भी कहें किन्तु पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनते हैं तो आरजेडी उनका समर्थन करेगी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी ऐसा ही कहा है. अंत में एक दिलचस्प खबर ये कि काशी यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को नितीश कुमार दशाश्‍वमेध घाट पर जब गंगा पूजन के गए तो एक बिल्ली ने उनका रास्ता काट दिया. अपशगुन तो हो ही गया अब देखना ये है कि पीएम बनने की राह में कितने लोग उनका रास्ता काटते हैं. ये तो भविष्य ही बताएगा, फिलहाल गंगा मैया से मोदी जी की ही तर्ज पर उन्होंने भी पीएम बनने का आशीर्वाद माँगा. जय हो गंगा मैया की!!

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(आलेख और प्रस्तुति= सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी, प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम, ग्राम- घमहापुर, पोस्ट- कंदवा, जिला- वाराणसी. पिन- 221106)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh