Menu
blogid : 14347 postid : 814435

माँ कौन सी मिटटी की बनी होती है …????

Meri udaan mera aasman
Meri udaan mera aasman
  • 40 Posts
  • 760 Comments

उम्मीदे जब
बन-बन कर टूटती हैं
तो दिल में बेचैनी सी होती है
लगता है जैसे सब खत्म हो रहा हो
आँखे बेइंतेहा रोती हैं
अँधेरा सा छाने लगता है
आँखों के सामने
हर तस्वीर धुंधली सी
नज़र आने लगती है
यकीं खुद से उठने लगता है
ये दुनिया भी
बेरंग लगने लगती है
तब ख्याल माँ का आता है
पता नही किस मिटटी से
बनी होती है माँ
इतना सहने के बाद भी
कोई शिकायत कैसे नही करता ??
हैरान हो जाती हूँ
ये देखकर कि
प्रॉब्लम चाहे बड़ी हो छोटी
माँ के चेहरे पर
एक सिकन तक नही आती
इतनी हिम्मत कहाँ से आती है
आखिर माँ कौन सी
मिटटी की बनी होती है …????

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply