Menu
blogid : 760 postid : 362

[Life Partner] मेरे सपनों में एक ऐसा हसीं..

Jagran Sakhi
Jagran Sakhi
  • 208 Posts
  • 494 Comments

Life Partnerबात सपनों के शहजादों की हो तो आजकल की कुडियां जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करतीं। वे जमाने लद गए जब लडकियां ट्रे लेकर लडके वालों के सामने आती थीं और उनके अजीबोगरीब सवालों को झेलती थीं। पास हो गई तो शादी वरना रिजेक्टेड का टैग लग जाता था। आज की लडकियां लडकों के मानकों पर खरी उतरने के बजाय अपने मानकों पर लडकों को परखती हैं। अब बॉल लडकियों के कोर्ट में होती है। हमारे समाज में आए इस बदलाव की वजह है लडकियों को मिल रहा इंटरनेशनल एक्सपोजर। शादी करके जीवन भर समझौता करने के बजाय आज की लडकी अपनी पसंद से शादी करके जीवन भर खुश और सेटल्ड रहने में यकीन रखती है।

हैदराबाद के एक बीपीओ फर्म की मैनेजर रितिका शादी करना चाहती हैं, लेकिन अपना लाइफ पार्टनर चुनने के लिए उन्होंने कुछ मानक भी बना रखे हैं। रितिका को मिल्स एंड बून्स किस्म के टॉल, डॉर्क एंड कनवेंशनली हैंडसम लडकों में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें चाहिए एक ऐसा लडका जो उनके जीवन में पॉजिटिव वाइब्स लेकर आए। वह कहती हैं, मुझे एक डाउन टु अर्थ लडके की तलाश है। जो मेरा पति नहीं, बल्कि दोस्त बनकर साथ निभाए। उसका सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतरीन और सोच सिंपल होनी चाहिए। आज की लडकियों के गले टिपिकल डॉमिनेटिंग हस्बैंड का कॉन्सेप्ट नहीं उतरता। उन्हें चाहिए ऐसा इंसान जो घर के हर निर्णय में उनकी राय को अहमियत दे। इंदौर के एक एनजीओ में काम कर रही सुहान अपने पार्टनर में मेल शॉविनिज्म एटीट्यूड एकदम नहीं चाहतीं। सुहान कहती हैं, मैंने पुरुषों के डॉमिनेटिंग एटीट्यूड को बहुत करीब से देखा है। मैंने अपनी मां को बहुत सहते हुए देखा है। मैं अपने लिए वैसा जीवन नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने पढाई की और करियर बनाने के लिए मेहनत की। मैं एक ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो जीवन की हर बुराई के लिए मुझे गुनहगार ठहराने के बजाय मेरे साथ मेरे सपोर्ट में खडा हो। जो मेरी सफलता के लिए उतना ही एक्साइटेड हो जितना कि मैं हूं।


दिल्ली की एक पब्लिक रिलेशंस कंपनी में काम कर रही कार्तिका अपने पार्टनर में स्त्रियों के प्रति सम्मानजनक रवैया प्रेफर करेंगी। कार्तिका कहती हैं, ज्यादातर पुरुष आज भी लडकियों की तरक्की पसंद नहीं करते। मैं अपने लिए एक सैडिस्ट हस्बैंड नहीं चाहती। उसमें इतनी कैलिबर होनी चाहिए कि वह तरक्की कर सके और इतनी सकारात्मकता हो कि मेरी तरक्की पचा सके।


स्त्रियों की चाहत समझने के लिए मेल गिबसन को एक लडकी का रूप धरने की जरूरत पडी थी। अगर आप भी आज की लडकी की बदलती हसरतों को समझना चाहते हैं तो जरा उनके स्तर पर आइए। बात बन जाएगी।


सर्वे के अनुसार..


जीवनसाथी डॉट कॉम


डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जीवनसाथी डॉट कॉम पर बने प्रोफाइल्स के आधार पर देखें तो आजकल की लडकियों की शादी के मामले में पसंद कुछ समय पहले से एकदम अलग हो चुकी है। इस मैट्रिमोनियल पोर्टल के डेटा पर नजर डालें। लडकियों की पसंद कुछ ऐसी है-


1.प्रोफेशनल्स हैं पहली पसंद- प्रोफेशनल लडकों को मिल रहे हेवी पैकेजेज उन्हें शादी के लिए मोस्ट एलिजिबल कैटिगरी में डालते हैं। आंकडों की मानें तो प्रोफेशनली क्वालिफाइड लडकों को एक आम (प्रोफेशनल अनक्वालिफाइड) शख्स के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा रिस्पांस मिलते हैं। लडकियों के एजुकेशन लेवल में आ रही दिनोदिन तरक्की और बदलती वरीयताएं इस ट्रेंड की मुख्य वजह है। लडकियां खुद बेस्ट क्वालिफिकेशंस हासिल कर रही हैं, इसलिए वे अपने पार्टनर्स के एजुकेशन लेवल पर समझौता नहीं करतीं। साथ ही लडकियां अब पहले के मुकाबले ज्यादा करियर कॉन्शस हो गई हैं। उन्हें अपने करियर में समझौता न करना पडे, इसलिए भी वे प्रोफेशनली क्वालिफाइड लडकों को तरजीह देती हैं। यह माना जाता है कि अगर लडका खुद एक मुकाम पर पहुंचा है तो उसे दूसरे के करियर का महत्व पता होगा।


2. बडे शहरों के प्रति आकर्षण- मेट्रो सिटीज के लिए लडकियों का स्ट्रॉन्ग बायस होता है। किसी छोटे शहर में रहने वाले लडके के मुकाबले मेट्रो या मिनी मेट्रो में रहने वाले लडके को 30 प्रतिशत ज्यादा रिस्पांस मिलते हैं। वजह साफ है- लडकियां बेहतर जीवन के लिए बडे शहरों का रुख करना चाहती हैं। बडे शहरों में न केवल लडकियों को बेहतर लाइफस्टाइल के मौके मिलते हैं, बल्कि उनके करियर के लिए भी बेहतर अवसर होते हैं।


3. प्रेजेंटेबल होना है जरूरी- लडका चाहे जितना भी टैलेंटेड हो, अगर वह प्रेजेंटेबल नहीं है तो उसकी मार्केट जरा डाउन ही रहती है। लडकियों का रुझान यही दर्शाता है। हालांकि यह मानक कुछ-कुछ नौकरी के इंटरव्यू की ही तरह है, लेकिन आज की लडकियां पर्सनालिटी फैक्टर को बहुत इंपॉर्टेस देती हैं।


एक्स्ट्रा क्वालिटीज जरूरी..


1. रोमांस में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मौका कोई भी हो, लडकी की पर्सनैलिटी और पसंद के अनुसार गिफ्ट दीजिए तो इंप्रेस करने में आसानी होगी। हां, पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन के मामले में पहले से पसंद-नापसंद जान लीजिए, तभी अटेंप्ट कीजिएगा।


2. पुराने किस्म के विचारों से तौबा कीजिए और जरा आधुनिक सोच अपनाइए। खासकर पुरुष और स्त्री की बराबरी के मामलों में। अपनी पार्टनर की क्षमताओं और अधिकारों को कमतर आंकने की गुस्ताखी करने से बचें।


3. घर के कामों में हाथ बंटाने की आदत डालें। अपनी पार्टनर की मदद के लिए अपने शरीर को कष्ट देना अच्छे रिश्ते का आधार बन सकता है।


4. इंटेलिजेंस बेहद जरूरी है। आज की लडकियां अपने पार्टनर में एजुकेशन के साथ-साथ अवेयरनेस का लेवल भी चेक करती हैं। इसलिए अपडेट रहें।


5. धर्म हो या राजनीति, कट्टरपंथी विचारधारा आज की लडकियों के गले नहीं उतरती। धार्मिक होने से ज्यादा आध्यात्मिक विचारधारा पर जोर दिया जा रहा है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh