Menu
blogid : 760 postid : 612843

खुदा का शुक्र है मुझे प्यार हुआ

Jagran Sakhi
Jagran Sakhi
  • 208 Posts
  • 494 Comments

sohaआप अभी जहां हैं, उसे मेहनत का फल मानती हैं या किस्मत..?

मैं तो इन दोनों के अलावा एक और चीज इसमें जोडना चाहूंगी। किस्मत और मेहनत के अलावा तीसरा हैं लगन और ये तीनों जब साथ होते हैं, तभी कोई आदमी अपनी अलग पहचान बनाता है। किसी एक के बगैर सफल होना संभव नहीं।


आपके करियर  का टर्निग पॉइंट?

रंग दे बसंती को मैं अपने करियर  की अहम फिल्म मानती हूं। मैं खुद को खुशनसीब  मानती हूं कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के लिए मुझे चुना।




प्यार का दुश्मन है ये


क्या आप बचपन से ही ऐक्टिंग की दुनिया में आना चाहती थीं?

नहीं, मैं पहले बैंक में थी, फिर एक एनजीओ  के साथ काम करती थी। अभिनय से तो मैं शौक के कारण जुडी, लेकिन अब मैं इसी को एंजॉय  कर रही हूं।


अभिनय की दुनिया में नहीं होतीं तो कहां होतीं?

निश्चित ही लेखन की दुनिया में होती। मैं बैंक या एनजीओ  की नौकरी ज्यादा  समय तक नहीं करने वाली थी। मैं लेखन करना चाहती हूं और वह भी नॉन फिक्शन।  इसी में मेरी रुचि है और आगे मैं यही करूंगी।


आप अंधविश्वासी हैं?

नहीं, मैं थोडा खुले दिमाग से सोचती हूं।


आपको धर्म में यकीन है?

मैंने इस तरह से कभी नहीं सोचा। वजह साफ है कि मैंने सभी धर्मो के ग्रंथ पढे हैं। किसी में नहीं लिखा है कि बुरा या गलत करो तो अच्छा होगा। मैं इंसानियत में अधिक यकीन करती हूं। हमारा इंसान होना सबसे जरूरी है।


हर चीज का बदलना तय है


ईश्वर को लेकर कभी मन में नेगेटिव भाव आए?

मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसे दिन देखने को नहीं मिले कि मन में कभी ऐसे भाव आएं। मेरा मानना है कि किसी काम में असफल होने पर खुद को दोष देना चाहिए, न कि भगवान को।


सफलता पाने के लिए क्या जरूरी है?

किस्मत, मेहनत और लगन। हां, अगर इनके साथ मानसिक संतुलन सही रहे तो मजा आ जाएगा। आप संतुलित होंगे तो खुश रहेंगे।


आपकी नजर में जिंदगी क्या है?

हम जिसे जीते हैं, वही जिंदगी है। हम अच्छा करते हैं तो जिंदगी हसीन लगती है। मन खुश होता है।


खूबसूरत बालों वाली लड़की


आपकी नजर में प्यार?

प्यार के बिना तो जिंदगी अधूरी है। प्यार हमें किसी से भी मिल सकता है।


हिंदी फिल्मों के आपके पसंदीदा हीरो-हीरोइनें?

पुराने समय के अभिनेता शशि कपूर। वे मुझे बेहद हैंडसम  लगते थे। आज के अभिनेताओं  में नवाजुद्दीन  सिद्दीकी का नाम लूंगी। अभिनेत्री में मैं वहीदा  रहमान को पसंद करती हूं। आज की हीरोइनों में विद्या बालन पसंद हैं।



महिलाओं से उनकी उम्र नहीं पूछनी चाहिए !!

खतरों के उस पार रोमांस की बहार है

जादुई हाथों का कमाल




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh