Menu
blogid : 9999 postid : 148

लोकतंत्र ध्वस्त हो गया क्या ???

allahabadlive
allahabadlive
  • 79 Posts
  • 28 Comments

इलाहाबाद नगर निगम मे लोकतंत्र की धजिया उड़ा रहे है अफसर तथा प्रशासनिक अधिकारी —-
पाषर्दो का आरॊप है —
१- सदन मे पूर्व मे पारित प्रस्तावों को अब तक लगो नहीं करवाया गया
२- नगर आयुक्त विकास कार्य अपने बाहर के ठेकेदारों से करवा रहे है और करोणों के घोटाले के जिम्मेदार है
३- बनी सडको को दुबारा बनवा कर उनका भुगतान कर दिया गया है
४ -इन्होने साजिश के तहत दो पाषर्दो के विरोध मुकदमा दर्ज करा दिया है
५- विकास कार्य गैर क़ानूनी ढंग से ऐजेञ्चियॊ से करवाए जा रहे है
५ एक ही व्यक्ति जो की विधि सहायक लिपिक अस अल यादव को नजूल लाइसेंस ,विज्ञापन ,आतिक्रमण,सचिव परिषद्,जसे कई पद सौप दिए गए है जो शासन के आदेश के खिलाफ है

पाषर्दो की सुनवाई कही नहीं हो रही खुले आम अफसर जन प्रतिनिधियॊ की आवाज़ का ही नहीं लोकतंत्र का अपमान कर रहे
1 “नगर आयुक्त आर विक्रम सिंह जी तथा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सदन मे कार्यकारिणी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है |”– ये आरोप है पाषर्दो का नगर आयुक्त पर की यदि वे जवाब मांगते है तो अफसरों का ये कथन है
इसी सिलसिले मे पाषर्दो ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी इलाहाबाद के जरिये महामहिम को भेजा
और निवेदन किया अधिकार शुन्य सभासदों को अधिकार प्रदान किया जाये ||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply