Menu
blogid : 23167 postid : 1116934

दिल की गुस्ताखियाँ(प्यार)

Maa
Maa
  • 27 Posts
  • 23 Comments

आज ये बाबला सा दिल तोड़ी सी मुश्किल में है समझ नई आता इसे कौन से राश्ते को अपनाये..
एक तो मंजिल वो है जो हज़ारो गलियो से होते हुए,गुज़रते हुए सीधे रूह को सुकून और खुद को महफूज़ होने का अहसास कराती है.वो हैं माँ- बाबू जी जिन्हे हम इस दुनिया में आने के पहले से ही महसूस करने लगते है और उन्हें कभी खोना नहीं चाहते और दूसरी मंज़िल वो है जो हज़ारो टेड़े- मेढे राश्ते से गुज़रते हुये किसी और को महफूज रखने का अहसास कराती है..वो है…एक अनजाना सा प्यार…जिसे हम इस दुनिया में रहने से लेकर ज़िन्दगी के बाद भी महसूस करते रहना चाहता है..
“आज के करीब हर एक नौजबान दिल के इस असमंजस भरे परिस्थिति से गुजर रहे है…अरे नौजबान क्या शायद हमारे माँ-पिता जी, ताई-ताऊ जी भी शायद इस असमंजस भरे परिस्थिति से गुजरे होंगे….कहने का मतलब ये है की हर एक वयक्ति चाहे कोई भी हो उनके साथ ये परिस्थिति कभी भी आ सकती है या पहले कभी आ चुकी हो….” तो वैसे परिस्थिति में किसी को भी सबसे जय्दा परिवार की जरूरत होती है….ना की किसी गैर की…
हर एक वयक्ति चाहता है की वो अपने परिवार को खुश रखे..हमेशा घर वालो का साथ उनके करीब रहे…
कोई भी उनसे बिछड़े ना..कोई भी नहीं चाहता की छोटी सी गलती के कारण भी परिवार वालो का दिल दुखे.. हर किसी के लिए उनके परिवार वाले प्यारे होते है…
लेकिन ऐसा क्या हो जाता है की “दिल की छोटी से गुस्ताखियाँ” के कारण परिवार वाले उस इंसान के लिए दुश्मन बन जाते हैं..और वो इंसान उनके परिवार के लिए..चाहे कितनी भी वेस्टर्न संस्कृति हमारे भारत को छेड़े लेकिन उसका स्तम्भ (नींब) को कभी छू भी नहीं सकता…
लोग कितने भी नए संस्कृति को अपना ले लेकिन पुराने को छोर नहीं सकते..
लेकिन जो “दिल की गुस्ताखियाँ” मतलब (प्यार) हमारे पुराणो में जिसका वर्णन किया गया है क्या वो गलत है…जिस “दिल की गुस्ताखियाँ” करने से ईश्वर ना बच सके तो हम इन्सान क्या है..
आज-कल होने वाले अपराध जो हमारे संस्कृति को हिला रही है उसे हटाने के लिए हर एक परिवार वालो को अपने “बच्चों” को समझना बहुत जरुरी है…अगर वो किसी गलत राह पर है तो उन्हें सही राह दिखाने की जरुरत है…और हर एक बच्चो को अपने माँ-पिता जी और परिवार वालो की आदर ..
” so respect your family and also respect the feeling of each and everyone”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh