Menu
blogid : 15098 postid : 734652

VICHAR
VICHAR
  • 68 Posts
  • 0 Comment

वही सफल कहलाता है ,
जो सर्वस्य समर्पण कर पाता है !
होती है हर में नैसर्गिक क्षमता ,
ढ़की हुई है सब में मौलिक प्रतिभा ,
लें इसको पहचान विकास जो कर पाता है ,
वही सफल कहलाता है !
होती किसी में बौद्धिक क्षमता तीव्र ,
किसी में है तर्क शक्ति अकाट्य ,
कोई है बलबान कोई भावुक उदार ,
जो इसको पहचान विशिष्टता पा जाता है ,
वही सफल कहलाता है !
सब है ईश्वर के अवनाशी अंश,
है सभी में ईश्वरीय सम्भावनाये सन्नहित ,
राज मोह को छोड़ ,
जो बुद्धत्व को पा जाता है ,
वही सफल कहलाता है !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply