Menu
blogid : 11009 postid : 20

संसद सर्वोपरि है …….

भावों को शब्द रूप
भावों को शब्द रूप
  • 17 Posts
  • 82 Comments

लोकतंत्र का पावन मंदिर संसद गिरिजाघर है
मस्जिद ,गुरुद्वारा संसद है ,संसद सर्वोपर है
लोकतंत्र के मंदिर को अब साधक से ही डर है
मंदिर के अंदर अब तो अपराधी भी निडर है
जब चोरों को चोर कहो तो संसद क्यूँ थर्राती है
लोकपाल पारित करने से संसद क्यूँ कतराती है
संसद में जनता के प्रतिनिधि ईश्वर ही बन जाते हैं
जनता के सेवक होकर जनता को आँख दिखाते हैं
जो संसद की प्रभु सत्ता से स्वार्थ सिद्धि कर पाते हैं
ऐसे ही सांसद लोकपाल के नाम से ही डर जाते है
जनता को मानो जनार्दन मत उसका अपमान करो
जनता की आवाज सुनो और लोकपाल निर्माण करो ….
सत्यव्रत शुक्ल ….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply