Menu
blogid : 11009 postid : 1118745

असहिष्णुता की बहस में आवश्यक मुद्दे खोने लगे

भावों को शब्द रूप
भावों को शब्द रूप
  • 17 Posts
  • 82 Comments


देश की साख गिरी और माहौल भी जहरीला हुआ है ।
क्यों हिन्दू को मुस्लिम से तुम लड़वा रहे हो ,,
हर धर्म से जो जुड़े हैं मुद्दे उनको उठाने से कतरा रहे हो?
क्या गरीबी, अशिक्षा और नारी सुरक्षा अब चिंता का कारण नहीं है ?
या तुम्हारे कृत्य और लेखन में अब साहस नहीं है?
सहिष्णुता-असहिष्णुता से कमी न लाओ युवापीढ़ी के उल्लास में।
सहिष्णु भारत की सबसे अनोखी पहचान है विश्व के इतिहास में।
– सत्यव्रत शुक्ला
‪#‎सहिष्णुता‬#असहिष्णुता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply