Menu
blogid : 954 postid : 110

नग्मे – ३. सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा ।

Dharm & religion; Vigyan & Adhyatm; Astrology; Social research
Dharm & religion; Vigyan & Adhyatm; Astrology; Social research
  • 157 Posts
  • 309 Comments

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा – 2 ।
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा हमारा ।।
गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में ।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा हमारा ।।
सारे…

परबत वो सबसे ऊँचा, हम साया आसमाँ का ।
वो संतरी हमारा, वो पासवां हमारा हमारा ।।
सारे…

गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ ।
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनां हमारा हमारा।।
सारे….

ऐ आब-ए-रौंद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको ।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवां हमारा ।।
सारे…

मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।
हिन्दी हैं हम हिंदी हसीं हम, वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा हमारा ।।
सारे…

यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहाँ से ।
अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशां हमारा ।।सारे…

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी ।
सिदयों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा ।।
सारे…

‘इक़बाल’ कोई मरहूम, अपना नहीं जहाँ में ।
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहां हमारा ।।
सारे…

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh