Menu
blogid : 14460 postid : 729745

–ये जिंदगी मेरी है–

Features and Articles
Features and Articles
  • 11 Posts
  • 7 Comments

“ये जिंदगी मेरी है
मेरा है ये देश
मेरे सपनो से बढ़कर कुछ भी नहीं
चाहे बदल दो मेरा परिवेश”

हार कर जीतने वाले को ही “बाज़ीगर” कहते है| हिंदी फिल्म के इस डायलाग से तो हम सभी वाखिब है! पर इस बात को साबित करने वाले बहुत कम ही लोग होते है जो अपनी जिंदगी की डूबती हुई नौका को खुद ही पार लगा पते हैं |आँखों पे गुलाबी चश्मा लगाये इस दुनिया का भ्रमण करने वाले तो बहुत होंगे पर असलियत का सामना करने वाले बहुत कम! कुछ ऐसी ही हैं हमारी बॉलीवुड और हॉलीवुड कि हस्तियां जिन्होने असलियत को जाना.उसे अपनाया,पीड़ाएं सही पर अपने ध्येय से अडिग रहीं| पिछले वर्ष स्टार प्लस के साथ सहभागिता कर देश के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने “सत्यमेव जयते” के पेहले सीजन मे कई सामाजिक मुद्दों से देश को अवगत कराया और उनके बारे मे खुल कर चर्चाये की|साथ ही साथ उनके समाधान निकलने की कोशिश भी की|जिनमे से एक मुद्दा था-यौन शोषण| अमूमन लोग (खासकर स्त्रियां) इस प्रकार के मुद्दों पर बात करने मे और अपनी पीड़ाओं को बताने मे हिचकिचाते है पर सत्यमेव जयते की इस पहल ने महिलाओं मे आत्मविश्वास भरा और उन्हे खुल कर लोगो के समक्ष अपनी आप-बीती बताने मे मदद की|
इसी पहल के कारण बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने भी अपनी आप-बीती लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने का साहस जुटाया|

१.बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन- कल्कि को तो सभी जानते है पर उनकी जिंदगी के कुछ पहलुओं से लोग वाखिब नहीं है| हिंदी सिनेमा की अभिन्न अंग मानी जाने वाली अभिनेत्री ने एक चैनल मे इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि बचपन मे उनका यौन शोषण हुआ था |

२. एक्ट्रेस सोफिया हयात-“बिग बॉस ७” की प्रतिभागी रह चुकी सोफिया ने ट्विटर पर उन सभी चाइल्ड एब्यूज पीड़िताओं को दिलाशा देते हुए लिखा कि-मात्र १० वर्ष की उम्र मे उनके अंकल ने उन्हे यौन शोषण का शिकार बनाया था पर फिर भी उन्होने हार नहीं मानी और आज उन्होने सिने-जगत मे अपना नाम बना लिया|

३.अनिता आडवानी-अनिता अडवाणी मीडिया की सुर्ख़ियों मे तब आई जब लोगों को ये पता चला कि वे दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की लिवइन पार्टनर थी|अनीता ने यह खुलासा किया कि वे मात्र १३ वर्ष कि थी जब राजेश खन्ना से उनकी पहली मुलाकात हुई थी|उनके मुताबिक राजेश खन्ना के साथ उनके ३३ वर्ष तक सम्बन्ध रहे और उम्र की इस खोटी दहलीज पर हनी के कारण वे यौन शोषण का शिकार हुई|वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से अपरिपक्व थी|

४. पॉप सिंगर मैडोना-मैडोना ने हार्पर बाज़ार पत्रिका के एक साक्षात्कार मे यह खुलासा किया कि वे रेप का शिकार हो चुकी है|पॉप सिंगर बनने का सपना लिए जब वे न्यू यॉर्क आई तो उनके साथ ऐसी घटना घटी जिसने उनके मानस पटल पर ऐसी छाप छोड़ी है जिसे वे आज तक भुला नहीं पाई पर फिर भी वे अपने साहस और विश्वास के बल पे प्रसिद्धि हासिल करने मे सक्षम रहीं|

५.हॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ओप्रा विनफ्रे-ओप्रा ने भी इस बात को एक साक्षात्कार के समय लोगो को अवगत कराया कि ९ वर्ष कि उम्र मे उनके कुछ परिवार वाले ही उनके साथ यौन उत्पीड़न करते थे|४ साल तक ये दर्दनाक सिलसिला चलता रहा|परन्तु उसके बाद वे घर से भाग गई और अपने सपनो को सच करने मे उन्होने कोई कसार नहीं छोड़ी|

ये जिंदगी आपकी है और ये अधिकार सिर्फ आपको है कि आप अपनी जिंदगी के किस पहलु को याद रक्खे और किसे मिटा दे|जीवन पथ पर आगे बढ़ना है तो कड़वी यादों को मिटाना ही पड़ेगा| एक दर्दनाक हादसा हो जाने से आपकी जिंदगी खत्म नहीं होती और ना ही आपकी जिंदगी को खत्म करने का किसी को अधिकार हैं | आत्म निर्भर होकर लिए गए फैसलों के आगे तो जिंदगी खुद घुटने टेक देती है|इसीलिए अपने साथ हो रहे हर अत्याचार को खुल कर सबके सामने व्यक्त करिए| लोग जरुर आपका साथ देंगे|
images

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply