Menu
blogid : 5235 postid : 50

2जी बना एक खतरनाक ड्रैगेन

एक नजर इधर भी
एक नजर इधर भी
  • 25 Posts
  • 209 Comments

2 g2जी का मतलब दूसरी पीढ़ी को एक बेहतर डिजिटल टेक्नॉलोजी से अवगत कराना है. जब यह टेक्नॉलोजी देश में आयी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह टेक्नॉलोजी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के लिए एक बड़ी सिरदर्द साबित होगी. सरकार इस टेक्नॉलोजी को मोबाइल उपभोक्त्ताओं के सुविधाओं के लिए लायी थी. लेकिन उसने कभी सोचा नहीं था कि यह सुविधा उनके लिए असुविधा और दर्द से भरी होगी.


2जी स्पेक्ट्रम में किए गए घोटाले ने सरकार की नींदें उड़ा दी हैं. उसके सारे सुख-चैन छीन लिए हैं. पिछ्ले कई महीनों से 2जी का काला साया सरकार के पीछे लगा हुआ है. क्या देश, क्या विदेश हर जगह 2जी का वायरस सरकार का पीछा नहीं छोड़ रहा है. इसने अपने प्रभाव से कांग्रेस के महकमों में खलबली मचा दी है. मंत्री तो मंत्री कांग्रेस के हरेक नेता 2जी के इस बदनामी से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं. कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता 2जी घोटाले को लेकर मीडिया द्वारा उठाए जाने सवालों का जवाब देते-देते थक चुके हैं. इसने तो राष्ट्रीय स्तर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत और यूपीए सरकार किरकिरी की है.


2जी रूपी ड्रैगेन ने सरकार के कई बड़े नेताओं, मंत्रियों और कॉरपोरेट के कई बड़े धुरंधरों को अपनी चपेट में लेकर उसे सही अंजाम तक पहुंचा दिया है. इतने में यह कहना कि इस ड्रैगेन की भूख समाप्त हो चुकी है, बिलकुल गलत है. इसके चपेट में तो अभी कई घोटालेबाजों की मोटी चमड़ी आनी बाकी है जिन्होंने इस बड़े घोटाले की नींव रखी. यह ड्रैगेन सरकार के बड़े मंत्रालयों और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच कर चुका है. गृह मंत्री से लेकर पूर्व कपड़ा मंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री को अपनी चपेट में लेने के लिए योजना बना चुका है यह ड्रैगेन.


सरकार को इस 2जी घोटाले से जितनी दर्द और पीड़ा मिली है उतनी पीड़ा अन्य किसी घोटाले से नहीं मिली. कॉमनवेल्थ गेम, आदर्श सोसायटी घोटाला, यह सब घोटाले कहीं न कहीं दब चुके हैं या फिर कांग्रेस के विरोधियों और मीडिया ने इसे दबाकर सारा ध्यान 2जी घोटाले पर लगा दिया है क्योंकि उनके विरोधियों को पता है कि 2जी रूपी समुद्र में बड़ी-बड़ी व्हेल मछलियां हैं जिनको पकड़ कर कांग्रेस की पोल खोली की जा सकती है.


इस घोटाले से कांग्रेस की सोच पर काफी असर पड़ा है. इसने पार्टी की कई सारी योजनाओं को प्रभावित किया है जिसमें चुनावी योजना भी शामिल है. देश के कई हिस्सों में आने वाले चुनावों को देखते कांग्रेस के युवराज ने देश के उत्तरी भागों में जगह-जगह दौरा किया. लेकिन 2जी के घोटाले ने इन सभी दौरों को मिट्टी में मिला दिया है. अब आगे देखिए कि कांग्रेस की क्या रणनीति होती है जिससे वह 2जी के जिन्न से पीछा छुड़ा सके.


यह ब्लॉग मैं जंक्शन के पाठकों की प्रतिक्रिया के लिए पोस्ट कर रहा हूं. आशा है आप सभी इस घोटाला प्रकरण का मजा लेते हुए कांग्रेस की भावी रणनीति का खुलासा करेंगे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh