Menu
blogid : 5235 postid : 136

कांग्रेस में एक ‘एडॉप्टेड चाइल्ड’ की तरह हैं मनमोहन सिंह

एक नजर इधर भी
एक नजर इधर भी
  • 25 Posts
  • 209 Comments

अमरीका की प्रसिद्ध पत्रिका टाइम ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने ताज़ा अंक के कवर पृष्ठ पर स्थान देते हुए उन्हें एक कमज़ोर और लाचार नेता बताया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए यह खबर कोई नई नहीं है. आए दिन कोई न कोई अखबार और मैगजीन उनकी कमजोरियों और नाकामियों के बारे में चर्चा करता रहता है. गौर करने वाली बात यह कि इस मुद्दे को इस बार प्रधानमंत्री के चहेते देश अमरीका के एक मैगजीन ने उठाया है. यह वही देश है जो प्रधानमंत्री को एक सफल अर्थशास्त्री और कुशल राजनीतिज्ञ मानता है.


अगर अर्थशास्त्री की बात की जाए तो यूपीए के सभी नेता मानते हैं कि मनमोहन सिंह जैसे कुशल अर्थशास्त्री पूरे देश में नहीं हैं. उनके इस बात पर गौर की जाए यह बात कुछ हद तक सही है लेकिन उस अर्थशास्त्री का क्या फायदा जिसका इस्तेमाल देश के लिए न हो पाए. अगर मनमोहन सिंह अपनी इच्छा से कुछ करना भी चाहते होंगे तो उनके इर्द-गिर्द बैठे दस जनपथ के चमचे उन्हें करने नहीं देते होगे. एक अर्थशास्त्री होने के नाते मनमोहन सिंह अगर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कोई निर्णय लेना चाहते होंगे तो उन्हें यह चमचे अपने स्वार्थ और लाभ के लिए लेने नहीं देते होंगे. मेरे ख्याल से कुछ वजह हो सकती है जिससे मनमोहन सिंह सफल नेतृत्व करने वाले वाले प्रधानमंत्री नहीं बन पा रहे हो.


आपको याद होगा कि उदार से दिखने वाले मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री का पद कैसे मिला. 2004 में जब सोनिया गांधी ने कुछ वजहों से प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया और तमाम कांग्रसी नेताओं के गुहार के बाद प्रधानमंत्री का पद नहीं अपनाया तो उस समय एक ऐसे व्यक्ति का नाम लिया गया जिसको लेकर सब आश्चर्यचकित थे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही थे जिनका नाम सोनिया ने आगे किया था. तो मनमोहन सिंह के लिए प्रधानमंत्री पद, चुनाव में जीत का पुरस्कार नहीं बल्कि किसी और की अमानत है जिस पर वह 8 साल तक नाममात्र शासक के रूप शासन करते आ रहे हैं.


कांग्रेस के छोटे बड़े सभी नेता यह जानते हैं कि मनमोहन सिंह को कांग्रेस में एक ‘एडॉप्टेड चाइल्ड’ की तरफ स्वीकारा गया है. मनमोहन का कद पार्टी में कुछ खास नहीं है इसलिए मंत्री से लेकर कोई बड़े नेता उनकी बातों पर ज्यादा तवज्जो नहीं देते. यही कांग्रेस और दूसरे दलों के नेता प्रधानमंत्री को अनदेखा कर अपने विभागों में जमकर भ्रष्टाचार करते हैं.


कांग्रेस में मनमोहन सिंह की स्थिति एक मजबूर और हताश नेता के रूप हो चुकी है. अगर वह प्रधानमंत्री के पद को छोड़ते हैं तो उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया जाएगा वहीं अगर पद पर बने रहते हैं तो उनपर कई तरह के आरोप आगे भी लगते रहेंगे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh