Menu
blogid : 12172 postid : 1142576

तलवार अपने हाथों से माया को सौंपिये.

! मेरी अभिव्यक्ति !
! मेरी अभिव्यक्ति !
  • 791 Posts
  • 2130 Comments

बेबाक बोलना हो बेबाक बोलिये,
पर बोलने से पहले अल्फाज तोलिये.
……………………………………………..
दावा-ए-सर कलम का करना है बहुत आसां,
अब हारने पर अपने न कौल तोडिये.
……………………………………………….
बारगाह में हो खडे बन सदर लेना तान,
इन ताना-रीरी बातों की न मौज लीजिए.
………………………………………………….
पाकीजा खयालात अगर जनता के लिये हैं,
मांगने से पहले हक उनका दीजिए.
………………………………………………
सच्चाई दिखानी है माया को स्मृति,
अपने कहे हुए से पीछे न लौटिये.
………………………………………..
मुश्किल अगर हो काटना, अपने ही हाथों सिर,
तलवार अपने हाथों से माया को सौंपिये.
…………………………………………………….
अब सर-कलम न मुद्दा रह गया स्मृति,
सरकार की इज्जत की ना नीलामी बोलिये.
………………………………………………………..
ये “शालिनी” दे रही है, खुल तुमको चुनौती,
कानून के मजाक की ना राह खोलिये.
…………………………………………………..
शालिनी कौशिक
कौशल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply