Menu
blogid : 5807 postid : 699158

दिल्ली: ‘अली बाबा चालिस चोर’

बात पते की....
बात पते की....
  • 63 Posts
  • 72 Comments
दिल्ली:  ‘अली बाबा चालिस चोर’
‘आप’ की कार्यशैली से बौखलाई भाजपा को तब एक और बिजली-पानी का झटका लगा जब उनके पुश्तैनी जल माफिया के कारोबार को बंद होने के कगार पर ला खड़ा कर दिया। वर्षों से दिल्ली की जनता को लूटनेवाली भाजपा अचानक से जनता के प्रति संवेदनशील दिखने लगी।  जैसे ही ‘आप’ ने जैसे ही बिजली कंपनियों की धांधली रोकने के प्रयास के क्रम में सीएजी ऑडिट कराने का फैसला किया। कम्पनियों के दलाल हल्ला मचाने और ‘आप’ की सरकार गिराने का खेल में लग गए। जिस सीएजी ऑडिट को लेकर कांग्रेस और भाजपा हमेशा से इन कंपनियों का बचाव करती रही थी। उनके इस बचाव के सभी दस्तावेज विधानसभा की कार्यवाई में पहले से ही उपलब्ध है। बिजली कंपनियों की चहल कदमी से ही इन नेताओं की मिली भगत का भी साफ पता चलता  है।
इनकी जांच के आदेश होते ही इन कंपनियों ने सीएजी ऑडिट के खिलाफ पहले तो अदालत का चक्कर लगाए, सिंगल बेंच ने अपने फैसले में दिल्ली सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए बिजली कंपनियों के सीएजी ऑडिट को हरी झंडी दिखा दी थी। राहत नहीं मिली। फिर दिल्ली सरकार पर दवाब बनाने के लिये 10 घंटे बिजली की कटौती करने की घोषणा कर दी, और  डीईआरसी की मिलीभगत से इन कंपनियों ने अचानक से 8 से 10 प्रतिशत सरचार्ज बढ़ा दिया। अब कहते हैं हमारे पास पैसे नहीं? 3रु का माल 7 रुपये तक बेचना साथ ही मीटरों की रिडींग में भी चोरी करने वालों की जाँच शुरू होते ही इनको अब पैसे की किल्लत नजर आने लगी? पिछले 15 वर्षों से दिल्ली की जनता को बिजली कंपनियों ने जमकर लूटा और परेशान करती रही थी तब ये कहाँ सोये हुए थे? आज जनता के हमदर्द बनने का स्वांग भरतें हैं। इनको जनता के दर्द से कोई हमदर्दी नहीं हैं । सत्ता के ये दलाल जो देश को लूटने और खुद की तिजौरी भरने के लिये पूंजीपतियों की मदद करने में लगे हैं। देश को लूटने को ये लोग राजनीति समझते हैं। जनता के वोट को इन लोगों ने ‘‘अली बाबा चालिस चोर’’ का खजाना बना दिया है।
===========================
Please Like FaceBook- “Bat Pate Ki”
===========================

‘आप’ की कार्यशैली से बौखलाई भाजपा को  एक और बिजली-पानी का झटका लगा जब उनके पुश्तैनी जल माफिया के कारोबार को बंद होने के कगार पर ला खड़ा कर दिया। वर्षों से दिल्ली की जनता को लूटनेवाली भाजपा अचानक से जनता के प्रति संवेदनशील दिखने लगी।  जैसे ही ‘आप’ ने  बिजली कंपनियों की धांधली रोकने के प्रयास के क्रम में सीएजी ऑडिट कराने का फैसला किया। कम्पनियों के दलाल हल्ला मचाने और ‘आप’ की सरकार गिराने का खेल में लग गए। जिस सीएजी ऑडिट को लेकर कांग्रेस और भाजपा हमेशा से इन कंपनियों का बचाव करती रही थी। उनके इस बचाव के सभी दस्तावेज विधानसभा की कार्यवाई में पहले से ही उपलब्ध है। बिजली कंपनियों की चहल कदमी से ही इन नेताओं की मिली भगत का भी साफ पता चलता  है।

इनकी जांच के आदेश होते ही इन कंपनियों ने सीएजी ऑडिट के खिलाफ पहले तो अदालत का चक्कर लगाए, सिंगल बेंच ने अपने फैसले में दिल्ली सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए बिजली कंपनियों के सीएजी ऑडिट को हरी झंडी दिखा दी थी। राहत नहीं मिली। फिर दिल्ली सरकार पर दवाब बनाने के लिये 10 घंटे बिजली की कटौती करने की घोषणा कर दी, और  डीईआरसी की मिलीभगत से इन कंपनियों ने अचानक से 8 से 10 प्रतिशत सरचार्ज बढ़ा दिया। अब कहते हैं हमारे पास पैसे नहीं? 3रु का माल 7 रुपये तक बेचना साथ ही मीटरों की रिडींग में भी चोरी करने वालों की जाँच शुरू होते ही इनको अब पैसे की किल्लत नजर आने लगी? पिछले 15 वर्षों से दिल्ली की जनता को बिजली कंपनियों ने जमकर लूटा और परेशान करती रही थी तब ये कहाँ सोये हुए थे? आज जनता के हमदर्द बनने का स्वांग भरतें हैं। इनको जनता के दर्द से कोई हमदर्दी नहीं हैं । सत्ता के ये दलाल जो देश को लूटने और खुद की तिजौरी भरने के लिये पूंजीपतियों की मदद करने में लगे हैं। देश को लूटने को ये लोग राजनीति समझते हैं। जनता के वोट को इन लोगों ने ‘‘अली बाबा चालिस चोर’’ का खजाना बना दिया है।

===========================

Please Like FaceBook- “Bat Pate Ki”

===========================

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply