Menu
blogid : 5116 postid : 6

“निकाह या नौटंकी”

dobara sochiye
dobara sochiye
  • 10 Posts
  • 44 Comments

“निकाह या नौटंकी”
इधर दस-पंद्रह दिन से जब मैंने देश में घट रही घटनाओं को देखने और जानने के लिए जब भी अपना टी.वी. खोलता हूँ तो टी.वी. में आने वाले न्यूज़ चैनलों में देश की समस्या और घट रही घटनाओं का हाल कम दिखाया जाता है क्योकि अब तो यहाँ सात समुंदर होने वाले “गोरे जोड़े” की होने वाली शादी की खबर ने तूल पकड़ लिया है| जब मैंने ठीक से समझा तो मैंने पाया दूल्हा तो भारत में राज करने वाले गोरो का “नाती या पानाती” है| दुल्हे राजा का नाम विलिअम और दुल्हन का नाम केट है| सुना है ये शादी शताब्दी की सबसे महंगी शादी है, पर भाई साहब महंगी तो हमारे लिये किलो भर प्याज़ भी थी| इस शादी में ८ अरब से भी अधिक धन खर्चा हो रहा है| ये भी सही है कि अगर ए.राजा को हिरासत में न लिया गया होता तो शायद ये “नाम” का राजा, उस काम के राजा के सबसे महंगी शादी के रिकॉर्ड को तोड़ सकता था, पर ए.राजा तो घोटाले में फसकर “राजा” से “रंक” हो गए| शादी का समारोह बर्किंघम पैलेस में होगा, और मज़े कि बात तो यह है कि इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा ठीक वैसे ही जैसे अंतररास्ट्रीय खेलों का होता है| दुल्हे राजा के पिता प्रिंस चार्ल्स और माता डायना के शादी की “नौटंकी” भी कुछ ऐसी ही थी| पर बेटा तो पिता से चार हाथ आगे निकला, बेटे ने तो पिता की “नौटंकी” का मुहतोड़ जवाब अपने “नौटंकी” से दे दिया| शायद ये भी सही है की अगर मीडिया “राजा साहब” के शादी तक उनसे नमस्ते कर ले तो उनके शादी के पूरे समारोह “खटाई” में आ जाएगा| मैं तो २९ तारिख को अपने कमरे में कॉफी और आलू के चिप्स साथ बैठुगा क्योकि भाई आखिर मैं भी तो ये नौटंकी देखूगा| … …शरद शुक्ला, फ़ैजाबाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh