Menu
blogid : 5116 postid : 22

भारतीय युवा मंच का गठन

dobara sochiye
dobara sochiye
  • 10 Posts
  • 44 Comments

भारतीय युवा मंच का गठन ३१ जुलाई २०११ को फैजाबाद, उत्तर प्रदेश में किया गया था! इस संगठन को बनाने का उद्देश्य युवाओ को एक करना था राष्ट्रहित में कार्य करना है! वर्तमान में युवा संख्या में तो बहुत ज्यादा है फिर भी फिर भी कमज़ोर क्यों है? ये एक बड़ा प्रश्न है पर उत्तर साफ़ है, युवाओं में एकता का अभाव है! जब युवा एक हुए तो २०-२० विश्व कप को भारत के झोली में लाकर डाल दिया,पर अब युवाओं की आवश्यता राष्ट्र निर्माण, राजनीति, समाजसेवा में है! ऐसा नहीं है की युवा इस क्षेत्र में कम है, पर वे असंगठित रूप से काम कर रहे है, चूँकि वर्तमान में हर राजनीतिक दल में एक युवा प्रकोष्ठ होता है! इन दलों के युवा प्रकोष्ठ में रहने वाले युवाओं में २-४ को छोड़कर बाकी सब या तो नारे लगते है अथवा झंडे हिलाकर नेता जी का स्वागत करते है! आज समय ये है की ४०-४५ साल के नेताओं को युवा की उपाधि भारत वर्ष में दी जा रही है! अब युवाओं से आग्रह यह है की वे भी राष्ट्रहित को चिंतन-मनन करे! अभी फेसबुक पर लगभग नवयुवको की इन्फो. में पॉलिटिकल वाले खाने में लिखा रहता है “नो इंटरेस्ट”! पर शायद उनको ये पता नहीं है सुबह के दन्त मंजन से लेकर रात के भोजन तक सभी चीज़ों का कही न कही से राजनीती और सत्ता काबिज़ लोगो से अवश्य होता है! जो भी इसे पढ़ रहा है मैं उस से से पूछना चाहता हूँ, अगर हम ये कहते है की देश लुट रहा है या नेता लोग मिलकर देश को खा जा रहे है तो अपने देश को बचाने के लिए कौन आगे आएगा? मित्रों अब हमें ही आगे आना पड़ेगा, वैसे भी काफी देर हो गयी है पर अगर हम आज और अभी से इन विषयों पे गंभीरता से विचार और कार्य करना शुरू कर दें तो शायद अगले कुछ वर्षों में देश की स्थिति कुछ और ही होगी ! इन्ही बातों में विचार के बात हमने और हमारे कुछ मित्रों ने साथ मिलकर एक छोटी से कोशिश की,भारतीय युवा मंच का गठन करके! कुछ लोगों ने विरोध किया, मज़ाक उदय पर हमारा इरादा मज़बूत था और itni आसानी से हार नहीं मानने वाले थे हम! आखिरकार हमारी मेहनत रंग लायी और मात्र ६-७ महीनो में हमने भारतीय युवा मंच को लगभग ५ जिलों के गाँव गाँव से युवाओं को एक करके इस संगठन को सक्रिय किया! वो व्यक्ति जो प्रारंभ में हमारे संघठन का विरोध एवं मज़ाक उड़ा रहे थे वे आज इस संगठन के सक्रिय सदस्य है! पर अब बारी आपकी है इस संगठन के विचारों को फेसबुक के माध्यम से हर व्यक्ति तक पहुचाने की! ये भारतीय युवा मंच का फेसबुक पेज का लिंक है http://facebook.com/pages/Bhartiya-Yuva-Manch/199127056825221 आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये, लाइक करिए और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान दीजिये!
शरद शुक्ला, अध्यक्ष (भारतीय युवा मंच)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh