Menu
blogid : 8171 postid : 1280541

एक दीया देश के नाम…

Social Stability
Social Stability
  • 28 Posts
  • 38 Comments

मित्रों, क्या कभी भी आपने ये महसूस किया है की हमारे सैनिक कितना कठिन जीवन व्यतीत करते हैं वो भी सिर्फ इसलिए की हम और आप सुरक्षित रह सकें, हमारा ये देश बाहरी आक्रमणकारियों से सुरक्षित रह सके…..जी हाँ जरूर किया होगा….यहाँ मैं बहुमत संख्या वालों की बात कर रहा हूँ ना की मुट्ठी भर देशद्रोहियों की… क्योंकि हमारा हर देशवासी अपने सैनिकों की देशभक्ति को जानता है और मानता है | आइये इस दीपावली एक दीया जलाते हैं अपने सैनिकों के नाम जो हँसते हँसते देश पर कुर्बान हो गए, एक दीया सैनिकों लंबी आयु के लिए, एक उनके स्वस्थ जीवन के लिए, एक उनके परिवार की सुरक्षा के लिए, एक हमारी एकता और अखंडता के लिए, एक उन गरीबों के जीवन में खुशियां लाने के लिए जो ये दीये बनाते हैं और एक हमारे प्यारे देश के लिए | ऐसा करने के लिए आपको काम से काम सात दीये लेने पड़ेंगे और यदि हर देशवासी यही काम करे तो मुझे नहीं लगता की इस दीपावली कोई भी कुम्हार खुशियों से महरूम रहेगा | और तो और माँ लक्ष्मी भी चीन ना जाकर भारत में ही अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखेंगी ( भाई जब हम चीन का बना हुआ सामान इस्तेमाल करेंगे तो पैसा भी तो वहीँ जायेगा और यदि चीन निर्मित सामान की जगह भारत में निर्मित सामान का उपयोग करेंगे तो लक्ष्मी चीन ना जा कर हमारे यहाँ ही रहेंगी ) तो हुआ न डबल फायदा…. क्या करें दुनिया फायदे की बात ही सुनना चाहती है न तो उसी परिपेक्ष में समझाना पड़ा….. सोचियेगा…. बात जरूर छोटी है लेकिन फायदे बड़े हैं….. जय हिन्द…..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply