Menu
blogid : 8171 postid : 729179

देश की शान, सत् प्रतिशत मतदान |

Social Stability
Social Stability
  • 28 Posts
  • 38 Comments

नमस्कार मित्रों ! मौसम में गर्मी बढ़ती ही जा रही है और ऐसा ही कुछ हाल है हमारे देश कि राजनीति का जिससे कि आप सभी वाकिफ है | आज मैं आप सब के सामने कुछ महत्त्वपूर्ण बातें रखना चाहता हूँ | थोडा गौर फरमाइयेगा, आज कल फ्री का लॉलीपॉप बहुत बांटा जा रहा है हमारे तथाकथित नेताओं के द्वारा जो कि इस चुनावी बरसात में कुकुरमुत्ते कि तरह उग रहे हैं | और हमारे देश कि जनता बेचारी- आज़ादी के बाद भी गुलामी कि मानसिकता से आज़ाद नहीं हो पा रही है | कहीं कोई मुफ्त भोजन देने कि बात कर रहा है तो कोई मुफ्त पानी कि बात करके जनता को रिझाने में लगा है, कोई टोपी पहना कर ओह माफ़ करें मेरा मतलब था कि टोपी पहन के सेक्युलर बनने में जुटा है | इससे किसी को कोई मतलब नहीं है कि देश कहाँ जा रहा है बस मतलब है तो वोट लेकर सत्ता में आने से, बाकी देश और जनता जाए भाड़ में | ये तथाकथित नेता हमारे देशवासिओं में फ्री का माल खाने कि आदत डालकर उन्हें आश्रित बना कर अपना वोट पक्का कर रहे हैं | यदि देश और जनता को शशक्त करना है तो क्यूँ उन्हें फ्री का लॉलीपॉप थमाया जा रहा है ? क्यूँ नहीं उनके लिए रोज़गार का सृजन किया जा रहा है जिससे कि वो स्वाभिमान पूर्वक अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ? आखिर कब तक फ्री के माल के लालच में हमसब अपने वोट का सौदा करते रहेंगे ? आज रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वस्थ्य, सुरक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को छोड़कर सभी फालतू कि बातों पर चर्चा या यूँ कहें कि परपंच होता है | क्या आपको नहीं लगता कि आज इन महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और विकास कि निति का निर्धारण करने कि जरुरत है ? अगर आपको लगे कि मेरी बात में जरा सी भी सच्चाई है तो अपने वोट का प्रयोग जरा सोच समझ कर करियेगा | चुने वही, जो हो सही…… सही अर्थात जो देशहित के निर्णय ले सके और अपने देशवासिओं को शशक्त बनाने का प्रयास करे ना कि फ्री का लॉलीपॉप थमाए ……. राष्ट्र निर्माण के लिए अपने घरों से निकल कर मतदान करिये और देश को एक शशक्त और ईमानदार सरकार दीजिये…… जय हिन्द, जय भारत….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply