Menu
blogid : 8171 postid : 764814

क्यूंकि “जल ही जीवन है”

Social Stability
Social Stability
  • 28 Posts
  • 38 Comments

क्यूंकि “जल ही जीवन है”

रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून,

पानी गए ना ऊबरे मोती, मानुष, चून ||

रहीम के इस दोहे में पानी के महत्व को बताया गया है | पानी न होने से मोती, मनुष्य, और चूने का अस्तित्व खत्म हो जायेगा | इस दोहे में पानी का दूसरा अर्थ भी है जिसके बारे में फिर कभी चर्चा करेंगेuntitled| खैर, आने वाले समय में पानी के लिए अगर विश्व युद्ध हो तो कोई हैरत की बात नहीं होगी क्यूंकि जिस तरह से पानी की कमी होती जा रही है उसे देखते हुए आज जल संरक्षण की सख्त जरुरत है | जब मैं कुछ इंसान रुपी भेड़ियों को सड़क पर पानी फेकते हुए देखता हूँ तो प्रयास करता हूँ की उन्हें पानी का महत्व समझा सकूँ……कुछ तो समझ जाते है पर कुछ उसपर कुतर्क करने लगते हैं | आज हमारे देश में कई जगहों पर पीने का पानी बहुत ही दुर्लभ चीज है ऐसे में मैं आप सभी से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन करता हूँ की पानी का मोल समझिए और इसे व्यर्थ मत कीजिये | सड़क को सीचने से कोई लाभ नहीं होगा….क्यूंकि वह पानी बहकर नाली में चला जायेगा | गाडी की सफाई के लिए पाइप का इस्तेमाल करने की जगह बाल्टी में पानी लेकर गाडी को साफ़ करें इससे आप कई लीटर पानी बचा सकते हैं | घर को धोने में बहुत पानी व्यर्थ होता है अतः घर की सफाई के लिए गीले कपडे से सफाई करें |

आज, जब के जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है ऐसे में जल के संरक्षण की जरुरत है | क्या आप कभी ऐसा चाहेंगे की आपकी आनेवाली पीढ़ियों को जल के लिए एक दुसरे से लड़ना पड़े ?? शायद हम में से कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा…….|

एक अनुरोध मैं अपनी सरकार से करना चाहूंगा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिए सभी स्कूल (जिनमें पर्याप्त जगह है ), महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, हॉस्पिटल्स, आदि को प्रोत्साहित किया जाये | मेरे ख्याल से ऐसा करने से पानी की समस्या को काफी हद तक काम किया जा सकता है और घटते जलस्तर की समस्या को दूर किया जा सकता है | मैं कोई वैज्ञानिक नहीं परन्तु यदि यह संभव हो तो इसे जरूर लागू किया जाना चाहिए …..|

एक बार फिर आप सभी को हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ की जल को व्यर्थ मत करिये …….. क्यूंकि “जल ही जीवन है”………..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply