Menu
blogid : 14062 postid : 737553

पाकिस्तान का मोदी ‘डर’

तीखी बात
तीखी बात
  • 38 Posts
  • 7 Comments

modi ka dar भारत में चुनावी सरगर्मियां चल रही हैं और 16 वीं लोकसभा चुनने के लिए वोटिंग जारी है सर्वे कयास लगा रहे हैं कि भारत में इस बार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बन सकती है लेकिन इस खबर को लेकर पाकिस्तान डरा और सहमा हुआ है उसे डर है कि अगर वो नापाक चाल चलता है तो वो चाल कहीं टेढ़ी न पढ़ जाए तभी तो पहले पाकिस्तान की तरफ से पाक गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान का बयान आता है कि मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बने तो भारत पाकिस्तान के रिश्ते सुधरने के बजाए बिगड़ जाएंगे चलिए आपको याद दिला देते हैं कि पाक गृह मंत्री का ये बयान मोदी के उस बयान के बाद आया है जिसमें मोदी ने कहा था कि भारत दाऊद इब्राहिम को लाने के लिए बात करने के बजाए… सीधे अमल करेगा… गृहमंत्री के बयान के बाद जब बवाल मचा तो भारत में ही पाक उच्च दूतावास से बयान आया कि भारत में किसी की भी सरकार बने उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अब भारत को उकसाने वाला बयान एक बार फिर पाकिस्तान की सर जमी से भारत के लिए आया है ऐसा बयान जिसने भारत की नब्ज पर चोट की है… एक ऐसा बयान जिसने भारत के एक अभिन्न हिस्से पर आघात किया है एक ऐसा बयान जिसने भारत की साख पर हमला किया है जी हां पाकिस्तान के जनरल रहील शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर पर विवादित बयान देकर कश्मीर मामले को हवा दे दी है.. रहील शरीफ ने कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस है और कश्मीरियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी साथ ही कहा कि हालांकि कश्मीर शांति चाहता है लेकिन किसी भी तरह के आक्रमण का जवाब देने में पूरी तरह तैयार है इस बयान के क्या मतलब निकाले जाए क्या पाकिस्तान मोदी से डरा हुआ है? या पाकिस्तान फिर से वही अपनी गंदी चाल दोहराना चाहता है जो अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में उसने दोहराई थी… क्यों कि इतिहास गवाह रहा है कि पाकिस्तान ने बीजेपी की 6 साल की सरकार में विमान हाईजैक भी किया.. कारगिल युद्ध भी किया और तो और सबसे बड़ी गुस्ताखी भारत की शान संसद पर हमला भी कराया.. तो क्या इस बार पाकिस्तान कोई नापाक चाल चल रहा है.. क्या बीजेपी की सरकार आते ही पाकिस्तान को कोई डर सताने लगता है ? वैसे इस सवाल का जवाब तो हमें 16 मई के बाद पता चल ही जाएगा लेकिन एक बात ज़रूर राहत भरी है कि जब पाकिस्तान कोई बयान देता है तो हमारे राजनीतिक दल एक सुर में बोलते दिखाई पड़ते हैं कि पाकिस्तान को अपनी हद में रहना चाहिए चलिए कम से कम पाकिस्तान के प्रति नेताओं की मंशा तो राजनीतिक नहीं है क्योंकि हमारे यहां हर बात में तिल का तेल निकाल लिया जाता है औऱ राई का पहाड़ बना दिया जाता है कश्मीर के इस बयान पर भारत के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भारत को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अगर पाकिस्तान कोई गुस्ताखी करना चाहता है तो वो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे क्योंकि भारत ने हमेशा कहा है कि…
दूध मांगोगे तो खीर देंगे
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे…

Shashank.gaur88@gmail.com

Tags:                  

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply