Menu
blogid : 14062 postid : 1358224

ढोंगी बाबा के आदर में झुकती खाकी

तीखी बात
तीखी बात
  • 38 Posts
  • 7 Comments

जहां पूरे देश में बाबाओं को लेकर बहस छिड़ी है, वहीं लोग आज भी नहीं समझ रहे कि बाबाओं के चक्कर में फंसकर वो अपनी ज़िदगी बर्बाद कर रहे हैं. दिल्ली के विवेक विहार थाने से आई ये तस्वीर तो और भी ज्यादा हैरान करने वाली है, जहां कोई आम आदमी नहीं, बल्कि एक पुलिस वाला वो भी वर्दी में विवादित धर्म गुरु राधे मां के पास हाथ जोड़े खड़ा है और राधे मां उसकी कुर्सी पर बैठी हैं.


radhe maa


वाकई ये तस्वीर हैरान करने वाली हैं क्योंकि यहां एक पुलिस वाला ही अपनी ड्यूटी भूलकर अंधभक्ति में अपनी आस्था दिखा रहा है तो वो लोगों को क्या सुरक्षा देगा ये बड़ा सवाल है. इतना ही नहीं थाने के अंदर जुटी भक्तों की भीड़ राधे मां की जय-जयकार कर रही थी और हाथ में त्रिशूल लेकर अपने भक्तों के बीच अजब-गजब मुद्रा को लेकर चर्चित राधे मां दिल्ली के विवेक विहार थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठी नज़र आईं.


खाकी वर्दी की इज्जत से बेपरवाह एसएचओ संजय शर्मा भक्त की मुद्रा में हाथ जोड़े राधे मां के सामने अभिभूत से खड़े दिखाई दिए. वर्दी के ऊपर मातारानी की चुनरी भी एसएचओ साहब ने डाल रखी थी. ये तस्वीर नवरात्रि के समय की बताई जा रही है. आपको यहां ये भी बता दें कि धर्मगुरुओं की एक संस्था ने जिन 14 बाबाओं को फर्जी बताया था, उनमें राधे मां भी शामिल थी. इन राधे मां पर दहेज मांगने के लिए उकसाना, प्रताड़ित करना जैसे कई केस दर्ज हैं, तो फिर एक खाकी का झुकना सवाल तो खड़े करेगा ही.


वैसे ये तस्वीर कोई पहली नहीं है. जब एक मंत्री किसी बाबा के दर पर जाकर उनके चरणों में लेट सकता है, तो ये तो सिर्फ खाकी है. जी हां सही समझे, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के मंत्रियों की जिन्होंने रामरहीम की एक पार्टी में जाकर उन्हें लाखों का चंदा भी दिया और उनके चरणों में लेटकर अपनी हाज़िरी भी लगाई.


वाकई हैरानी होती है ये जानकर कि देश इन बाबाओं के चंगुल से कब आज़ाद होगा. वैसे लोगों को ये भी समझना चाहिए कि भक्ति दिखावा नहीं मन के अंदर रखी जाती है और जब वो दिखावा के रूप में बाहर आती है तो ढोंग बन जाती है. इसलिए ऐसे ढोंगी बाबाओं से बचने की ज़रूरत है. अपने माता पिता को अपना गुरु बनाइये, किसी ढोंगी को नहीं.

Tags:                     

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply