Menu
blogid : 7272 postid : 1001

हाथ उठाकर न्याय माँगता सारा हिन्दुस्तान !!

agnipusp
agnipusp
  • 84 Posts
  • 3277 Comments

सत्ता की बलिवेदी पर “दामिनी” बलिदान हुई है !
बच न सकी वह, अन्यायी की फिर से जीत हुई है !
अरे पापियों, लेकर ही माने बेटी की जान !
हाथ उठाकर न्याय माँगता सारा हिन्दुस्तान !!

.

उबल रहा है लहू, देश की खतरे में है आन !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
भारत की बेटी क्षत-विक्षत घायल हुई पड़ी है !
सवा अरब जनता बेटी के पीछे आज खड़ी है !
तुम कानो में तेल डाल सोये हो चादर तान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
नर-नारायण क्रोधित होकर करवट बदल रहा है !
करने को विद्रोह, शान्त सागर अब मचल रहा है !
नर – नारी, आबाल – वृद्ध की ताकत को पहचान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
सुनो गर्जना, जनता उद्वेलित हो गरज रही है !
ज्वालामुखी सुप्त जैसे, अब तक तो सहज रही है !
नयन भैरवी खोल रही है, उसको लो पहचान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
तुम संगीनों के साये में, सदा सुरक्षित रहते !
खुले गगन के नीचे हम सब सदा अरक्षित रहते !
करो सुनिश्चित, रहे सुरक्षित, सब लोगों की जान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
राजनीति के अभिनेताओं, कान खोलकर सुन लो !
कालकोठरी या सिंहासन, किसी एक को चुन लो !
चूक न जाए धैर्य, प्रजा बन जाये ना हैवान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
धर्म-जाति से ऊपर उठकर सोचो, करो, दिखाओ !
सिंहासन पर बैठ प्रजा की खिल्ली नहीं उडाओ !
ट्विटर, फेसबुक, कैन्दिलों की ताकत लो पहचान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
कुछ तो शर्म करो बेशर्मों, कुछ तो करो उपाय !
उतर गईं बेटियाँ सड़क पर, मांग रही हैं न्याय !
बात नहीं सुनते, दौड़ाते सैनिक, डंडे तान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
नब्ज देश की नहीं समझते, नेता कहलाते हो !
अरे राक्षसों, प्रजा – जनों पर डंडे चलवाते हो !!
माँग रही इन्साफ सड़क पर, भारत की संतान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
बन्दर घुड़की मत दो, इससे हम सब नहीं डरेंगे !
निकले हैं जब न्याय मांगने, लेकर ही मानेंगे !
हम हैं युवा देश के रक्षक, आन-बान और शान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
संसद नहीं सड़क है ये, जनता से टकराओगे ??
चूर-चूर हो जाओगे, मिटटी में मिल जाओगे !
सदियों बाद खड़े हैं हमसब, फिर से सीना तान !
चेतो ऐ जनता के नायक, जागा हिन्दुस्तान !!
.
.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh