Menu
blogid : 22745 postid : 1083641

बरसो मेघराज

My Writing My Bosom Pal
My Writing My Bosom Pal
  • 10 Posts
  • 10 Comments

बरसो मेघराज

कभी तो बरसो मेघराज
विश्वजगत के हो सरताज
संपूर्ण बरस तुम हो तरसाते
श्रावण मास में दर्शन पाते
अभिलाषा से करते इंतज़ार
सावन की पहली फुहार
पड़ती महंगाई की मार
कर कृपणभांति वर्षाधार
अब तो बरसो मूसलाधार
हो जाये सबका बेड़ापार
सुनलो, विनती और पुकार
शीश झुका करें नमस्कार….


जगत मचाये हाहाकार
जब आने से करते इंकार
करे आवाहन बारम्बार
चारो ओर हो जय-जयकार
अनावृष्टि सूखा लाये
पुष्प-परिंदे सब मुरझायें
आक्रोश से थर-थर कतराएं
जब तुम करते हो प्रहार
बरसाओ अमृत अपरम्पार
भर जाये सबके भण्डार
सुनलो, इस याचक की पुकार
शीश नवा करें नमस्कार….

शीतल अग्रवाल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh