Menu
blogid : 12171 postid : 742542

कॉंग्रेस की हार जनता की हार

! अब लिखो बिना डरे !
! अब लिखो बिना डरे !
  • 580 Posts
  • 1343 Comments

श्री नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई .प्रधानमंत्री पद के लिए चयनित होने पर भी हार्दिक शुभकामनायें किन्तु जिन सपनों को दिखाकर श्री मोदी ने ये बहुमत पाया है उसके पूर्ण होने की कल्पना भी करना दिवा-स्वप्न के समान  है .जिस प्रकार दुष्प्रचार द्वारा श्री मोदी ने UPA -२ सरकार को बदनाम किया उसने जनता को भले ही भ्रमित  कर उन्हें भारी  बहुमत दिला दिया है पर कॉंगेस की इस हार में जनता की ही हार छिपी है जो कुछ समय में दिखाई देने लगेगी  .

आश्चर्य है कि कैसे जनता भूल गयी कि राहुल जी ने भट्टा -पारसौल के समय किस तरह किसानों  का साथ दिया और भूमि-सुधार  कानून में उल्लेखनीय सुधार  कराया .लोकपाल बिल को संसद में पास करने के  लिए  दिन-रात एक दिए कॉंग्रेस –  नेतृत्व ने .दामिनी-काण्ड के बाद बलात्कारियों के लिए कठोर-दंड को कठोरतम करने में सरकार ने अपना सौ प्रतिशत दिया .शिक्षा का अधिकार ,खाद्य-सुरक्षा का अधिकार किसने दिए ? भावनाओं में बहकर कि -बहनों-बेटियों की रक्षा मोदी-सरकार करेगी ,रोज़गार का इंतज़ाम मोदी सरकार करेगी ,मंहगाई कम  मोदी सरकार करेगी और भी न जाने क्या-क्या !!! जनता ने श्री मोदी को प्रचंड बहुमत दिया है क्योंकि  श्री  मोदी वादा करते हैं – देश में फैल रहे भ्रष्टाचार, महंगाई और विदेशों में भारतीयों की बिगड़ी छवि को रोकने की कोशिश करेंगे। ”-  मोदी जी आप जिन सांसदों के साथ संसद में बैठने  वाले हैं उनमे कई घोषित दागी हैं तब भ्रष्टाचार मिटाने का दावा सफ़ेद झूठ है और अर्थव्यवस्था में सुधार का दावा करने वाले आपको अब शीघ्र  ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की स्थिति दिखाई देने लगेगी . मंहगाई  कम करने का दावा व् रोज़गार देने का दावा ..दावे  ही रह  जाने  वालें  हैं .बाकि  जो बेहतर आप  कर सकते हैं उसका पता  तो आपको ही होगा और हां  कॉंगेस  द्वारा  शुरू  की गयी योजनाओं को जारी रख  लेंगें तो बेहतर रहेगा .कॉंग्रेस की हार  जनता की हार  है कुछ समय में जनता स्वयं स्वीकार करेगी .

शिखा कौशिक ‘नूतन ‘

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply