Menu
blogid : 7066 postid : 18

विपरीत हालातों से लड़ना सीखें

मेरी आवाज
मेरी आवाज
  • 14 Posts
  • 26 Comments

शिवेष सिंह राना
कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसे हालात सामने आ जाते हैं कि हमस च का सामना करने के बजाय उनसे बचने के लिए रास्ता खोजते रहते हैं। लेकिन कठिन हालातों का सामना करने के बचकर उनसे दूर भागना किसी समस्या का हल नहीं है।
यह एक सच्चाई है और कभी न कभी इससे सामना तो होगा ही, जब सामना होगा तब खुद को भ्रम में रखकर कैसे बच पाएंगे?
जब आपको मालूम है कि इन परिस्थितियों का आपको ही सामना करना है तो फिर क्यों डरते हैं? खुद को इतना मजबूत बनाएं कि किसी भी समय कैसे भी हालातों के लिए तैयार रहें क्योंकि समय कभी भी एक जैसा नहीं होता है।
यही पल हमें नये अनुभवों से जोड़ते हैं। जिससे हम जिन्दगी को जीने और सफलता प्राप्ति की ओर अग्रसर हो जाते हैं।
जिन्दगी में उतार-चढ़ाव, खुशियां-गम तो आते-जाते रहते हैं। जीवन का कोई क्षण स्थाई नहीं होता।
यदि जिन्दगी में ऐसे बदलाव और पल न आएं तो हमें वास्तव में पता नहीं चलेगा कि जिन्दगी के असल मायने क्या हैं?
इसलिए विपरीत हालातों से लड़ना सीखना चाहिए।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply