Menu
blogid : 4641 postid : 808072

बेवफा

Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
  • 301 Posts
  • 4461 Comments

बेवफा ( खेल समझकर दिल क्यों तोड़ जाते हैं वे )
घर फूटा मन टूटा बिच्छिन्न हुए अरमान
मैंने पाया विश्वास गया
ठेस लगी टूटा अभिमान
kulla-nari-kuttam-cinema-032
( photo with thanks from google/net)

एकाकी जीवन रोता दिल
नासूर बनी खिलती कलियाँ
जल जाएँ न सुन विरह गीत
मिट जाएँ न अभिशप्तित परियां
लूट मरोड़ मुकर क्यों जाते
ऐ सनम जो तुझसे दिल न लगाते
बाँध ले घुंघरू तज गेह नेह
सुख भर ले नित दिल टूट देख
ना धूमिल कर छवि नारी की
दिल दे न चढ़े बलि बेचारी
प्यार बना आधार बचाए घर कितने
सोने पर सोना छोड़
ले देख जरा तुझसे कितने

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
राय बरेली – प्रतापगढ़

७.९.१९९३

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

Tags:            

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh