Menu
blogid : 4641 postid : 695

श्रद्धांजलि

Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
  • 301 Posts
  • 4461 Comments

श्रद्धांजलि

हमारे बेहद करीबी रहे प्रबंधक श्री दुर्गा प्रसाद पाण्डेय जी ( १९५७-२५.०६.२०११) ,

D P Pandey

जो कि पावरग्रिड के बिद्युत संचरण लाईन में जालंधर से चमेरा के प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में कार्यरत थे -और इस समय कुल्लू हिमाचल में तैनात थे -वहां से वे अपने गृह डोमरियागंज सिद्धार्थनगर उ.प्र. गए हुए थे -२३.६.११ को एक शादी में शामिल होने के लिए कानपुर गए थे -लौटते समय लखनऊ में रुके और २५.६.११ की रात्रि में वहीँ उन्हें दिल का दौरा पड़ जाने के कारण पी जी आई लखनऊ अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका देहावशान हो गया – और वे हम सब को व्यथित- पीड़ित छोड़ चले गये –

उन्होंने बहुत सी विपरीत परिस्थितियों-आतंक के साये में भी जम्मू और कई अन्य राज्यों में विद्युत् पारेषण लाईन में सफलता पूर्वक कार्य किया ! इस क्षेत्र में वे माहिर थे- और सभी से उनका अद्भुत लगाव था -वे सब से अपने पद को भूल खुले दिल से बातचीत करते -हँसते हंसाते- और काम और उनके भविष्य के प्रति प्रेरित करते रहते थे ! उनका योगदान , नेतृत्त्व और कार्य कुशलता हमेशा याद रखी जाएगी – आज हम सभी उनके दुःख में शामिल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं !

प्रभु से हम प्रार्थना करते हैं की उनकी आत्मा को शांति दे और उनके घर परिवार को इस अथाह दुःख को झेल सकने का सामर्थ्य प्रदान करे !

आइये प्रभु से दुआ करें की असमय किसी को इस तरह का दर्द न दें !

व्यथित मन से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल “भ्रमर” ५
जल पी बी
२६.०६.२०११

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh